ग्रामीण डाक सेवक के 40,889 पदों पर भर्ती के आनलाईन आवेदन की अंतिम आज 16-02-23
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि आज
ग्रामीण डाक सेवक के 40,889 पदों पर भर्ती के आनलाईन आवेदन की अंतिम आज 16-02-23
Note : 17-19 फरवरी 2023 तक फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे ।
किस गांव/तहसील में कितनी व किस केटेगरी की पोस्ट खाली है, यह जानकारी नीचें दिए गए “Steps” के अनुसार आसानी से देख सकते हैं एवं ऑनलाइन आवेदन भी आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले https://indiapostgdsonline.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगर आप विस्तृत विज्ञप्ति देखना चाहते हैं तो “Notification” Option पर क्लिक करें, इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आप विस्तृत विज्ञप्ति एवं “State Wise” रिक्त पदों की संख्या देख सकते हैं।
- अब अगर आप अपने गांव/तहसील में रिक्त पदों की संख्या देखना चाहते हैं तो “Home Page” पर दिखाई दे रहे अपने “State” पर क्लिक करें, उसके बाद “Select Division” Option पर क्लिक करके रिक्त पदों की संख्या देख सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले “Home Page” से “Registration” करें। उसके बाद “Apply Online” वाले Option पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
Comments are closed.