कोच्चि बंदरगाह (Kochi Port)
कोच्चि बंदरगाह (Kochi Port)
Related Posts
- कोच्चि बंदरगाह केरल राज्य और मालाबार तट का प्रमुख बंदरगाह है
- यह मुम्बई से लगभग 920 किलोमीटर दक्षिण में है
- यह समुद्र के समांतर एक विशाल अनूप के मुहाने पर स्थित प्राकृतिक बंदरगाह है
- कोच्चि बंदरगाह पालघाट दर्रे से बनाये गये रेलमार्गों द्वारा दक्षिण भारत के भीतरी भागों से जुड़ा है
- इस बंदरगाह का उद्घाटन 26 मई 1928 को किया गया था
- पोताश्रय से सम्बंधित जलधारा 140 मीटर चौड़ी और 7 किलोमीटर लम्बी है, अत: बड़े जहाज़ सरलता से खड़े हो सकते हैं
- सुदूर पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के जलमार्ग यहां से जाते हैं अत: यह अंतराष्ट्रीय दृष्टि से मुख्य व्यापारिक मार्ग के निकट ही स्थित है
- इस बंदरगाह के निकट एक जहाज़ निर्माणशाला एवं एक तेल शोधनशाला भी स्थित है
- अब इस बंदरगाह में अनेक पेट्रो-रसायन के कारखाने खोले जा चुके हैं
- कोच्चि बंदरगाह के पृष्ठदेश में मालाबार तट, नीलगिरि और इलाहची पहाड़ियाँ और केरल, कर्नाटक तथा पश्चिमी तमिलनाडु के अन्य भाग आते हैं
- दक्षिण भारत के शेष भागों से यह रेलमार्गों और उत्तम सड़कों द्वारा जुड़ा है
- इस बंदरगाह के पृष्ठदेश में सुपारी, चाय, कहवा, नारियल, गरम मसाले, रबड़ अधिक पैदा होता है
- कोच्चि बंदरगाह से निर्यात होने वाली बस्तुओं में नारियल की जटा, रस्से, चटाइयाँ, खोपरा, गिरि, नारियल का तेल, कहवा, रबड़, काजू, गरम मसाले, इलाइची आदि हैं
- आयात के अंतर्गत चावल, गेहूं, कोयला, कपड़ा, खाद, इंजीनियरी सामान, खनिज तेल, आदि मुख्य हैं
Comments are closed.