जोधपुर: पैरोल का इंतजार कर रहे आसाराम की तबीयत फिर बिगडी, जोधपुर एम्स में भर्ती
जोधपुर: पैरोल का इंतजार कर रहे आसाराम की तबीयत फिर बिगडी, जोधपुर एम्स में भर्ती
11 जनवरी गुरुवार 2024
जोधपुर: जेल में बंद आसाराम की ओर से पैरोल और जमानत के प्रयास जारी हैं. इस बीच सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने आसाराम को जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया है.
जोधपुर. केंद्रीय कारागृह जोधपुर में यौन शोषण के आरोप में आजीवन सजा भुगत रहे आसाराम की बुधवार शाम को तबीयत बिगड़ गई. सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद आसाराम को एम्स में भर्ती कराया गया.
आसाराम को दर्द की परेशानी होने पर पहले उसे जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया था, जहां से उसे एम्स भेजा गया. आसाराम को पहले भी दो बार इसी परेशानी के तहत यहां लाया जा चुका है. आसाराम इस परेशानी के लिए एंजियोग्राफी की जांच करवाने के लिए तैयार नहीं है. वह अपना उपचार बाहर आयुर्वेद पद्धति से करवाना चाहता है. पैरोल के लिए दायर प्रार्थना पत्र पर अभी निर्णय नहीं हुआ है, जिसके चलते उसे जेल में ही उपचार लेना पड़ रहा है.
तबीयत खराब होने पर उसे एम्स लाया जाता है: आसाराम को नवंबर में दो बार और दिसंबर में एक बार एम्स लाया गया. उसके नमूने जांचे गए, लेकिन उपचार को लेकर वह सहमति नहीं देता है. वह आयुर्वेद पद्धति से ही उपचार करवाना चाहता है, जिसके चलते डॉक्टर कोई प्रोसिजर नहीं कर पाते हैं. इस मामले को लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव बमबम ठाकुर का कहना है कि संत आसाराम का जीवन उपचार के अभाव में असुरक्षित हो रहा है. उन्हें राहत मिलनी चाहिए.
Comments are closed.