तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम में जॉब मेला आयोजिततकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम में जॉब मेला आयोजित
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम में जॉब मेला आयोजित
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रदर्शनी प्रतियोगिता और सम्मान समारोह
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मजबूत माध्यम बनाने का संदेश
प्रथम पुरस्कार 1100 रुपए ओएएमटी, द्वितीय पुरस्कार 750 मैकेनिकल ट्रेड को
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम, 15 जुलाई- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गुरुग्राम में जॉब मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एच.आर मैनेजर, मुंजाल शोवा लिमिटेड अरुण कालरा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । अरुण कालरा ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मजबूत माध्यम बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कुशल युवा ही देश की आर्थिक प्रगति का आधार हैं।
प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य हर युवा को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देकर आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं ने अपने क्षेत्रों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि ट्रेडों के छात्रों ने लाइव डेमो, मॉडल प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1100 रुपए ओएएमटी ट्रेड को, द्वितीय पुरस्कार 750 रुपए मैकेनिकल ट्रेड को तथा तृतीय पुरस्कार 500 रुपए एमएबीपी व्यवसाय को प्रदान किया गया। यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करने और रोजगार के अवसरों से जुड़ने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान किया।