वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान की पहल
वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान की पहल
राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 4/7 में लगे मेडिकल बेड व आक्सीजन कंसट्रेटर
छात्रा श्रेया दीप व राशि दीप चौहान ने किया उद्घाटन
प्रधान संपादक योगेश
गुड़गांव : राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 4/7 में वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉ गगनदीप चौहान व अजय शर्मा द्वारा स्कूली बच्चों के लिए एक मेडिकल रूम तैयार किया गया है। जिसमें तीन मेडिकल बेड व एक ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगाया गया है। गुडगांव में इस तरह का पहला सरकारी स्कूल तैयार हुआ है। जिसका उद्घाटन दो छोटी बच्चियों श्रेया दीप चौहान व राशि दीप चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर 150 छात्राओं को मेडिकल किट व नोटबुक भी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की सुविधा सरकारी स्कूलों में देना एक अच्छा कार्य है। जिसकी मैं व्यक्तिगत प्रशंसा करती हूं।
अलीशा तोमर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह की मेडिकल सुविधा अति आवश्यक है। जिसकी सभी सामाजिक संस्थाओं को पहल करनी चाहिए। आज इसकी पहल वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान द्वारा की गई है। जिसके अध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं। गुड़गांव की सभी सामाजिक संस्थाओं को एक-एक स्कूल अवश्य गोद लेना चाहिए।
वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप चौहान ने कहा कि हमने मानव सेवा के लिए यह कदम उठाया है। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4/ 7 गुड़गांव का सबसे बड़ा स्कूल है। यहां मेडिकल बेड की अति आवश्यकता थी। जिसका श्रेय यहां की कुशल प्रशासक प्रधानाचार्य सुमन शर्मा जी को जाता है। जिनके प्रयास से हमने यह सुविधा यहां जारी की है। संस्था सचिव अजय शर्मा ने कहा कि हमें अपने आसपास के सरकारी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से गोद लेना चाहिए। अच्छी शिक्षा तो यहां बच्चों को मिल ही रही है। उसके साथ-साथ मेडिकल सुविधा भी देनी चाहिए। सभी सामाजिक संस्थाओं से निवेदन करते हैं कि जिसके क्षेत्र में जो भी सरकारी स्कूल है । वह ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों को फायदा पहुंचाए। ताकि उस में पढ़ने वाले बच्चे हमारे देश का उज्जवल भविष्य बन सके। संस्था के सह संस्थापक सुकेश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर दो मेडिकल बेड, ऑक्सीजन मशीन, स्ट्रीमर, मेडिकल किट में साबुन, सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड, ओ आर एस, पेरासिटामोल, विटामिन सी वह 150 विद्यार्थियों को नोटबुक दी गई।
इस अवसर पर सह संस्थापक सुकेश सैनी , प्रधानाचार्य सुमन शर्मा, डॉक्टर गगनदीप चौहान, सीमा चौहान, सूरज मेमोरियल स्कूल की निदेशक अरुणा यादव, अलीशा तोमर, ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा, दिल्ली निगम पार्षद शीतल गुर्जर, डॉ पुष्पा धनखड़, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक कटारिया, राजेश दुआ, जेपी राघव विपिन शुक्ला, धर्मेंद्र गुर्जर, डॉ सी बी राव, सौरभ ग्रोवर, दीपेंद्र प्रताप, गुंजन मेहता, शंकर लाल शास्त्री, सचिन सैनी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.