Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

श्रीलंका में भारतीय कर पाएंगे UPI से पेमेंट, दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

14

अब श्रीलंका में भारतीय कर पाएंगे UPI से पेमेंट, दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत यात्रा पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ शुक्रवार को विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की और अपने आर्थिक गठजोड़ को विस्तार देने के लिए महत्वाकांक्षी दृष्टिपत्र को अंगीकार किया. विक्रमसिंघे दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. पिछले साल अभूतपूर्व आर्थिक संकट से प्रभावित होने के बाद से श्रीलंका के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली भारत यात्रा है.प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को दिए बयान में पिछले वर्ष श्रीलंका में आई आर्थिक कठिनाइयों का जिक्र किया और कहा कि पिछला एक वर्ष, श्रीलंका के लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है. एक निकटतम मित्र होने के नाते, हमेशा की तरह, हम इस संकट काल में भी श्रीलंका के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में यूपीआई (UPI) भुगतान प्रणाली शुरू करने के समझौते से दोनों पक्षों के बीच फिनटेक सम्पर्क स्थापित होगा.
शीर्षक वाले एक संयुक्त बयान के अनुसार, कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना, समृद्धि को उत्प्रेरित करना, भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी विजन, दोनों देश व्यवसायों और आम लोगों के बीच व्यापार और लेनदेन को और बढ़ाने के लिए यूपीआई-आधारित डिजिटल भुगतान को संचालित करने पर सहमत हुए. श्रीलंका अब नवीनतम देश बन गया है, जो पारंपरिक अमेरिकी डॉलर के बजाय अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के मामले में भारतीय रुपये को स्वीकार करेगा.जुलाई 2021 में, भूटान भारत के तत्काल पड़ोस में मोबाइल-आधारित भुगतान के लिए BHIM ऐप का उपयोग करने और अपने QR परिनियोजन के लिए UPI मानकों को अपनाने वाला पहला देश बन गया. इस महीने की शुरुआत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान, भारत और खाड़ी देश ने यूपीआई भुगतान की स्वीकृति के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
इस साल फरवरी में, भारत के UPI और सिंगापुर के PayNow ने दोनों देशों के बीच तेज़ और किफायती प्रेषण सक्षम करने के लिए सहयोग किया. अक्टूबर 2022 में, ओमान ने भी UPI को अपनी भुगतान प्रणाली से जोड़ने के लिए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ हाथ मिलाया. 13 जुलाई को, मोदी की पेरिस यात्रा के दौरान, भारत और फ्रांस ने एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए, जो भारतीय पर्यटकों को रुपये में लेनदेन के लिए यूपीआई का उपयोग करने की अनुमति देता है.मालदीव भारत के पड़ोस में एक और देश है जो यूपीआई भुगतान स्वीकार करता है. चेन्नई स्थित नीति विश्लेषक और टिप्पणीकार एन. साथिया मूर्ति ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस समझौते से श्रीलंका पर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए अमेरिकी डॉलर पर निर्भर रहने का दबाव कम हो जाएगा. श्रीलंकाई लोग और व्यापारी अब भारतीय रुपये में भुगतान कर सकते हैं.
शुक्रवार का समझौता भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2020 में श्रीलंका को 400 मिलियन डॉलर तक के विस्तार के लिए मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद आया है. केंद्रीय बैंक और सरकारें अल्पकालिक विदेशी मुद्रा तरलता आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए या लंबी व्यवस्था होने तक भुगतान संतुलन (बीओपी) संकट से बचने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा सुनिश्चित करने के लिए विदेशी समकक्षों के साथ मुद्रा अदला-बदली में संलग्न हैं.इन स्वैप परिचालनों में कोई विनिमय दर या अन्य बाज़ार जोखिम नहीं होते, क्योंकि लेनदेन की शर्तें पहले से निर्धारित होती हैं. मूर्ति ने कहा कि पर्यटन श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. श्रीलंका भारतीय पर्यटकों पर बहुत अधिक निर्भर है. यूपीआई लेनदेन पर समझौते से भारतीय पर्यटकों को अपनी मुद्रा में भुगतान करने में मदद मिलेगी.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading