Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा मिले तो कामयाबी निश्चित: सुनीता दुग्गल

28

युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा मिले तो कामयाबी निश्चित: सुनीता दुग्गल

युवा अपने जीवन में सफलता के लक्ष्य तय करें कामयाबी में बाधा नही

जिला में 13वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

झारखंड के 05 जिलों से आए युवाओं ने हरियाणवीं संस्कृति को जाना

नेहरू युवा केन्द्र में 22 से 28 मार्च के बीच कार्यक्रम का आयोजन

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
 सिरसा से भाजपा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश के युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा दी जाए तो वे अपनी मंजिल खुद तय करते हुए एक दिन निश्चित ही सफल होंगे। उन्होंने कहा कि अगर देश के युवा अपने जीवन में सफलता के लक्ष्य का निर्धारण करें तो दुनिया की कोई भी शक्ति उनकी कामयाबी की राह में बाधा नही बन सकती। वे आज शहीदी दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन गुरुग्राम, नेहरू युवा केंद्र संगठन गुरुग्राम तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 13वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत यह कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी ज़िला परिषद भवन में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक कृष्ण लाल पारचा भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

शहीद हमेशा चिर युवा होते
सांसद श्रीमती दुग्गल ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रधांजलि दी।  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने उपरान्त अपने संबोधन में श्रीमती दुग्गल ने कहा कि शहीद हमेशा चिर युवा होते हैं। वह कभी बूढ़े नही हो सकते। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान देते है, इतिहास में उनकी वीर गाथाएं सदैव देश की युवा शक्ति के लिए प्रेरणा देने का कार्य करती है। श्रीमती दुग्गल ने युवाओं से कहा कि यदि आपको अपने देश से प्रेम है तो आपको  सैनिकों को अपने जीवन का रोल मॉडल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के युवाओं को उनका हुनर तराशने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। आज देश में अंत्योदय के भाव से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं।

योजना तभी सफल जब युवा को पूर्ण ज्ञान हो
श्रीमती दुग्गल ने कहा कि योजनाएं बनाना सरकार का कार्य है लेकिन धरातल पर उनके सफल क्रियान्वयन के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बनायी गई कोई भी योजना तभी सफल है जब देश के युवा को उनका सही व पूर्ण ज्ञान हो। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के अधिकारी बधाई के पात्र है जो झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों से ऐसी युवा प्रतिभाओं को ढूंढ कर यहां तक लाएं हैं। सांसद श्रीमती दुग्गल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी सांस्कृतिक नीव को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी सार्थक भूमिका निभाते हैं।  इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। वहीं कार्यक्रम में जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनमोहक प्रस्तुतियां
यह कार्यक्रम 22 से 28 मार्च के बीच नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित करवाया जा रहा है। पारचा ने बताया कि शैक्षणिक सत्रों के  सात दिनों में आदिवासी छात्रों को भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं व कौशल शिक्षा से संबंधी  जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं दैनिक कार्यक्रमों के क्रम में विकास के मुद्दे, राष्ट्र निर्माण और सशक्तिकरण पर आदिवासी युवाओं के अनुभव सांझा करने के साथ ही उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव व आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के विषय में भी उनका ज्ञानवर्धन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें समृद्ध भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए दिल्ली के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाने सहित सीआरपीएफ कैम्प व औद्योगिक स्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। इसके साथ साथ उन्हें हरियाणवी संस्कृति व शिक्षा पद्धति से रूबरू करवाने के लिए मॉडल संस्कृति स्कूल का भी भ्रमण करवाया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गुरुग्राम के विभिन्न स्कूलीं बच्चों व डांस ग्रुप सहित झारखंड से आए आदिवासी बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र हिसार के उपनिदेशक नरेंद्र यादव सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नेहरू युवा केन्द्र संगठन से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading