आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्वावलंबी बनाने में सहायक मेले
आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्वावलंबी बनाने में सहायक मेले
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों के दूसरे चरण का डीसी ने किया शुभारंभ
फर्रूखनगर के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित किया एक दिवसीय मेला
रोजगार के लाभार्थियों के लिए बनाया गया था अलग काउंटर
निजी संस्थानों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे रोजगार मेले
लाभार्थियों को भेंट किए 15 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति के पत्र
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में आयोजित किए गए मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्वावलंबी बनाने में सहायक सिद्ध हुए हैं। वे बुधवार को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों के दूसरे चरण के तहत फर्रूखनगर के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का शुभारंभ करने पहुंचे थे। मेले में नगर पालिका फर्रुखनगर व ब्लॉक से परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चयनित एक लाख से कम वार्षिक आय वाले 311 परिवारों को आमंत्रित किया था

डीसी यादव ने अंत्योदय मेले में दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण करने के उपरांत वहां उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है, उनको विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा दी जा रही स्कीमों से जोड़कर उनकी मासिक आय को 15 हजार रुपए तक ले जाया जाए। ऐसे में अन्त्योदय परिवार उत्थान के लिए आयोजित होने वाले इन मेलों से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी और वे सरकारी योजनाओं के तहत अपने एच्छिक कारोबार स्थापित करने के लिए बाकायदा ऋण प्राप्त कर सकेंगे । उन्होंने पात्र परिवारों से आह्वान किया कि वे इन मेलों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आगे आयें और अपनी आजिविका सुगम बनाए।
डीसी ने इस अवसर पर मेले में सेवाएं दे रहे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि मेले में आने वाले लाभार्थी को 18 विभागों की 55 स्कीमों में से किसी एक स्कीम का लाभ अवश्य दिया जाए। अगर किसी के कागजों में कहीं कुछ कमी है तो उसको भी दुरुस्त करवाएं। इस अवसर पर श्री यादव ने पिछले चरण के लाभार्थियों को विभिन्न बैंकों से स्वीकृत हुए 15 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
निजी संस्थानों के सहयोग से लगेंगे रोजगार मेले
कार्यक्रम के उपरांत डीसी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेलों के पिछले चरण में काफी लोगों की यह इच्छा थी कि उन्हें आजीविका के लिए निजी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध करवाए जाएं इसलिए इस बार ऐसे लोगों का डेटा इकट्ठा करने के लिए मेले में अलग काउंटर की स्थापना की गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में मेले का दूसरा चरण पूरा होने के उपरांत निजी संस्थानों के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन कर, लाभार्थी को उनकी आवश्यकता अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उत्थान मेले में अपनाई जा रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि मेला परिसर में लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श काउंटर पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छा अनुसार उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर मौके पर ही उनके आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
जिला में 10 मार्च तक आयोजित होंगे मेले
एज्ञीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि मेलों के दूसरे चरण के तहत 03 मार्च को सोहना, 04 मार्च को मानेसर, 7, 8 व 9 मार्च को गुरुग्राम व 10 मार्च को पटौदी में इन मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, फर्रुखनगर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंकित चौहान, नगर पालिका फर्रुखनगर के सचिव नरेश,एलडीएम प्रह्लाद राय गोदारा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments are closed.