हरियाणा में भारी बारिश होने का अलर्ट:पानीपत में बरसे बादल, 6 जिलों में 5 दिन खराब रहेगा मौसम, कहीं छिटपुट बूंदाबांदी कहीं बरसेंगे मेघ
हरियाणा में आज मौसम काफी खराब है। पानीपत में खूब बारिश हुई। वहीं चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के दौरान भिवानी, जींद, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिले व आसपास के क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिक मदन लाल खिचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में 25 जनवरी को बादलवाई तथा कहीं कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।
26 व 27 जनवरी को भी बदल छाए रहने तथा उत्तर हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के भी आसार हैं। 28 व 29 जनवरी को भी गरज चमक व हवाएं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिन के तापमान में गिरावट, परंतु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी बनी रहने की संभावना है।
Comments are closed.