ओडिशा में तीन दिन लू बरसाएगी कहर, मुंबई के कई इलाकों में बारिश बनी आफत, कई जगह अलर्ट जारी
ओडिशा में तीन दिन लू बरसाएगी कहर, मुंबई के कई इलाकों में बारिश बनी आफत, कई जगह अलर्ट जारी
देश में मानसून ने केरल के रास्ते अपनी दस्तक दे दी है। केरल के कुछ इलाकों में काफी बारिश देखी गई है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि ओडिशा में अगले तीन दिनों तक गर्म मौसम और लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है और राज्य के कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। वहीं मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई है जिसको लेकर सड़कों पर पानी भर गया है। आईएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने एएनआई से बात की, उन्होंने कहा कि हम अगले तीन दिनों तक गर्म मौसम की स्थिति और गर्मी की लहर की स्थिति जारी रहने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा, ओडिशा में कई जगहों पर सामान्य तापमान 4-6 डिग्री से ऊपर रहेगा। आईएमडी के वैज्ञानिक दास ने आगे बताया कि इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Comments are closed.