बीमारी से घृणा करो बीमार से नहीं: सुषमा शर्मा
बीमारी से घृणा करो बीमार से नहीं: सुषमा शर्मा
रोगियों को समय पर दवा जरूर लेनी चाहिए पीएम टीवी मुक्त अभियान के तहत प्रति महीने 100 लोगों को राशन
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। टीबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रधानमंत्री की टीबी मुक्त अभियान के तहत 100 लोगों को हर महीने डाइट राशन, घर-घर जाकर लोगों को दवाइयों व जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत रेडक्रॉस परिसर में टीबी के मरीजों को राशन दिया गया।
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, रेडक्रॉस गुरुग्राम सचिव विकास कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा ने राशन आवंटित किया। विशेष बात यह है कि रेडक्रॉस की इस मुहिम में संस्थाएं भी जुड़ रही हैं। इनमें एक उड़ान संस्था की कल्याणी सचान, देवर्षि सचान, कविता सरकार एवं टीआई प्रोजेक्ट से सुषमा व विनीत पीटर घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां, राशन आदि पहुंचा रहे हैं, ताकि इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को कोई दिक्कत ना हो।
सुषमा शर्मा ने कहा कि हमें बीमारी से घृणा करनी चाहिए ना कि बीमार से। बीमारी चाहे कोई भी हो, बीमार व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत रहना चाहिए। परिवार, मित्र उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ाएं। टीबी के रोगियों को चाहिए कि वे अपनी दवा समय पर करते रहें। रेडक्रॉस सोसायटी का यह अच्छा कदम है कि वे टीबी रोगियों को घर पर दवा, राशन दे रही है।
सचिव विकास कुमार ने कहा कि भारत सरकार साल 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को सफल करने में रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम जिले में टीबी रोगियों को लगातार संभाल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों को समय पर दवा जरूर लेनी चाहिए। परिवार में अगर किसी को यह बीमारी लगती है तो उसे उचित सावधानी भी बरतनी चाहिए।
इस मुहिम को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसायटी से अतुल पराशर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत एवं टी आई प्रोजेक्ट टीम तथा मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन से पंकज रोहिल्ला, दीपक गुप्ता, अशोक गोयल आदि सहयोग मिल रहा है।
Comments are closed.