Haryana Weather Alert हरियाणा में अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, पूर्वानुमान देखें
Haryana Weather Alert: हरियाणा में अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, पूर्वानुमान देखें
देश के कई हिस्सों में अब तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 17 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील तथा बीच बीच में आंशिक बादलवाई की संभावना है।
देश के कई हिस्सों में अब तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 17 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील तथा बीच बीच में आंशिक बादलवाई की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट परंतु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी संभावित। इस दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।
वहीं, मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट में भी कहा गया है कि हिमालयी क्षेत्र में 18 से 21 फरवरी के बीच बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। दूसरी ओर उत्तर पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच पहुंच गया है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में कल बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
विभाग द्वारा जारी अपडेट में बताया गया है कि 18 फरवरी की शाम को पश्चिमी हिमालय पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है। जिससे मौसम प्रणाली कुछ और समय तक बनी रहेगी, 21 फरवरी तक पहाड़ों पर मौसम प्रभावित रहने वाला है। जम्मू और कश्मीर में अधिक गतिविधि होने की संभावना है, इसके बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इसका असर देखने को मिलेगा।
निचले और मध्य इलाकों में बदलवाई
जानकारी के अनुसार मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ काफी हल्का है जो ज्यादातर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों को प्रभावित कर रहा है। निचले और मध्य इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा हल्की तीव्रता के साथ छिटपुट बारिश और हिमपात की उम्मीद है।
हवा के पैटर्न में होगा बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ का हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण होगा। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा के पैटर्न में बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसलिए, इन हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव आने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार जम्मू, कठुआ, पठानकोट, गुरदासपुर, रोपड़, चंडीगढ़, ऋषिकेश और देहरादून समेत कई हिस्सों में 20 और 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Comments are closed.