हरियाणा प्रगति रैली… क्या प्रगति में जेजेपी का योगदान नहीं !
हरियाणा प्रगति रैली हरियाणा सरकार की या फिर भाजपा संगठन की
मुख्य अतिथि और वक्ता हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ही होंगे
गुरुग्राम ,सोहना, बादशाहपुर और पटौदी के एमएलए ने झोंकी ताकत
हरियाणा प्रगति रैली में किसके लिये सौगातभरी आएगी सीएम की थैली
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । करीब 2 वर्ष के बाद में हरियाणा में विकास कार्यों के मुद्दे को लेकर हरियाणा प्रगति रैली साइबर सिटी गुरुग्राम में आयोजित की जा रही है । हरियाणा प्रगति रैली जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है, यह रैली हरियाणा की प्रगति और अभी तक विकास कार्यों को केंद्र में रखकर की जा रही है । इस रैली के नाम हरियाणा प्रगति रैली पर थोड़ा सा भी ध्यान दिया जाए तो एक सवाल भी और जिज्ञासा भी लोगों सहित विपक्षी दलों में भी देखी जा रही है कि क्या हरियाणा की प्रगति में मौजूदा सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी का क्या और कितना योगदान है ? जबकि हरियाणा में आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन की सरकार ही है । सवाल यह भी है कि संडे को गुरुग्राम में हरियाणा प्रगति रैली हरियाणा सरकार की रैली है या फिर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की रैली है । लेकिन जिस रैली के मंच पर सरकार के मुखिया मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे इस प्रकार की रैली को सरकारी रैली की ही संज्ञा दी जाती आ रही है ।
गुरुग्राम में आहूत हरियाणा प्रगति रैली जिला स्तरीय रैली के रूप में प्रचारित करते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है । इस रैली को यादगार और कामयाब बनाने के लिए जिला गुरुग्राम में गुरुग्राम से एमएलए सुधीर सिंगला, सोहना से एमएलए संजय सिंह, बादशाहपुर से आजाद एमएलए राकेश दौलताबाद, पटौदी से एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक डाली है। वहीं दूसरी ओर जानकारों का तर्क है कि मौजूदा समय में जिस प्रकार के हरियाणा में राजनीतिक हालात बने हैं और स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा की जा चुकी है । इन सब को ध्यान में रखते हुए संडे की हरियाणा प्रगति रैली को सीधे और सरल शब्दों में हरियाणा में सत्ता का नेतृत्व करने वाली अग्रणी और प्रमुख राजनीतिक पार्टी भाजपा का अपना शक्ति परीक्षण के तौर पर भी देखा जा रहा है । संडे को ही कुरुक्षेत्र में पहली बार आम आदमी पार्टी की राज्य स्तरीय रैली आहूत की गई है । इस रैली में आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्य रूप से मंचासीन रहेंगे । इस बात पर भी लोगों की नजर लगी हैं पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी के सीएम भगवत मान कुरुक्षेत्र में आहूत रैली में मौजूदगी रहेगी या फिर यहां केवल अरविंद केजरीवाल ही वन मैन शो होंगे । इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा भी विपक्ष आपके समक्ष के रूप में अपना कार्यक्रम किया गया है ।
जानकारों के मुताबिक स्थानीय निकाय चुनाव हरियाणा में सत्तासीन गठबंधन की सरकार के घटक भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी अलग अलग ही लड़ेंगे , इस बात की प्रबल संभावना बनी हुई है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार और चेहरे लोगों के बीच में घोषित भी किए जा चुके हैं । हालांकि इस बात से इंकार नहीं की जब जिला मुख्यालय गुरुग्राम में हरियाणा प्रगति रैली और इस रैली में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंच रहे हैं, तो ऐसे में गुरुग्राम नगर निगम की मेयर और उनकी टीम सहित भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ ओं के पदाधिकारियों के द्वारा भी आने वाले चुनाव में टिकट की अपनी दावेदारी के लिए अधिक से अधिक समर्थकों या फिर भीड़ को ले जाने के लिए बीते कई दिनों से कसरत की जा रही है ।
इन सब बातों के अलग सबसे महत्वपूर्ण बात और जिज्ञासा यही है कि हरियाणा प्रगति रैली के मंच से गुरुग्राम , सोहना , बादशाहपुर और पटौदी विधानसभा क्षेत्र में क्या और किस प्रकार की विकास की योजनाएं और घोषणाएं यहां सीएम की थैली में से बाहर निकलकर आएगी । हालांकि अभी तक संडे को हरियाणा प्रगति रैली के दृष्टिगत पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा ही दावा किया गया है कि सबसे अधिक इस रैली में हाजिरी उनके विधानसभा क्षेत्र से ही रहेगी । पटौदी क्षेत्र के अलावा सबसे अधिक नजरें मानेसर नगर निगम इलाके पर टिकी हुई है । क्योंकि आने वाले समय में मानेसर नगर निगम के भी चुनाव होना तय है और मानेसर नगर निगम का मेयर बनने के लिए बीते काफी दिनों से दावेदारों के द्वारा अपने अपने तरीके से लोगों से संपर्क करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही लोगों के बीच पहुंचने का सिलसिला जारी है । इस बात से इंकार नहीं की मानेसर नगर निगम इलाके से, जहां के पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता रहने वाले हैं , उस क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग हरियाणा प्रगति रैली में निश्चित रूप से पहुंचेंगे । गुरुग्राम के एमएलए सुधीर सिंगला , सोहना के एमएलए संजय सिंह , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ग्यारसी लाल शर्मा, गुरुग्राम नगर निगम की मेयर मधु आजाद और उनकी टीम इस रैली को अपने समर्थकों की हाजिरी के दम पर अपना दमखम दिखाते हुए कामयाब बनाने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं ।
हालांकि अभी तक हरियाणा प्रगति रैली के मुख्य अतिथि और वक्ता तथा हरियाणा सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर के समक्ष जिला गुरुग्राम की चार विधानसभा क्षेत्रों के एमएलए क्या और किस प्रकार की मांगे अपने अपने इलाके के लिए रखेंगे या फिर रख सकते हैं ? इसका अभी तक पटौदी के एमएलए सत्यप्रकाश जरावता के अलावा किसी अन्य एमएलए के द्वारा खुलासा नहीं किया गया है । बीते दिन ही पटौदी के एमएलए और भारतीय जनता पार्टी के सह प्रवक्ता एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा पत्रकार साथियों के साथ चर्चा के दौरान कहा गया कि हरियाणा प्रगति रैली में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से पटौदी क्षेत्र के लिए जो मांगे पूरी किए जाने का अनुरोध किया जाएगा , उनमें मुख्य रूप से पचगांव में बस स्टैंड का बनाया जाना , पटौदी में घोषित कॉलेज का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए इसी सत्र से कक्षााएं आरंभ किया जाने की तरफ सीएम का ध्यान आकर्षित किया जाएगा, पटौदी क्षेत्र के 46 स्कूलों में ढांचागत सुधार और संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए 56 करोड रुपए तथा ग्राम दर्शन पोर्टल पर पटौदी क्षेत्र के एक सौ गांवों के विकास के लिए धनराशि की मांग की जाएगी । यह वह मांग है जोकि हरियाणा प्रगति रैली के मंच पर पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा पटौदी क्षेत्र की जनता की तरफ से रखी जा सकती है ।
अब देखना यह है कि जिस प्रकार से संडे को हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न राजनीतिक दलों का रैली सहित अन्य प्रकार का कार्यक्रम है । तो दूसरी तरफ दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले साइबर सिटी गुरुग्राम में एक लंबे अंतराल के बाद हरियाणा प्रगति रैली के बैनर तले हरियाणा में गठबंधन सरकार के मुखिया सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंच रहे हैं । यहां केवल और केवल इस बात पर लोगों सहित गुरुग्राम जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के एमएलए और उनके समर्थकों के अलावा विपक्ष की भी नजरें रहेंगी कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की थैली हरियाणा प्रगति प्रगति रैली के मंच से किस विधायक के निर्वाचन क्षेत्र के लिए क्या और किस प्रकार की विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए खुलेगी । सभी नेताओं और सत्ता पक्ष के विधायकों का अपना-अपना दावा है , लेकिन हरियाणा प्रगति रैली के मंच से दाव और बाजी केवल और केवल इस रैली के मुख्य अतिथि सहित वक्ता हरियाणा के सीएम के द्वारा ही खेला जाना है।
Comments are closed.