Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

संयुक्त परिवार ही होता है बच्चों के संस्कार की श्रेष्ठ पाठशाला

24

संयुक्त परिवार ही होता है बच्चों के संस्कार की श्रेष्ठ पाठशाला

परिवार के बुजुर्ग होते संस्कार के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और खजाना

स्व. रतन लाल अग्रवाल की स्मृति में गर्ल्स स्कूल में वाटर कूलर

स्व. रतन लाल की धर्मपत्नी श्रीमती मीना अग्रवाल द्वारा लोकार्पण

भारतीय समाज-संस्कृति में पयाऊ बनाना बहुत ही पुण्य का कार्य

फतह सिंह उजाला
हेलीमंडी । 
समय के साथ परिवारों का विघटन होता जा रहा है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव सामाजिक ताने-बाने और धर्म-कर्म के संस्कारों पर देखने के लिए मिल रहा है । वास्तव में सेवा और संस्कार की शिक्षा के लिए संयुक्त परिवार ही सर्वश्रेष्ठ पाठशाला होता है । परिवार के बुजुर्ग संस्कार के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और अनुभव का अनमोल खजाना होते हैं । ऐसे परिवार अपने से अधिक सामाजिक चिंतन करते हुए कार्यों को प्राथमिकता देते हैं, जिन परिवार के सदस्यों को अपने बुजुर्गों से सेवा और संस्कार विरासत में प्राप्त होते है। यह बात विभिन्न वक्ताओं के द्वारा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेलीमंडी परिसर में कहीं गई ।

इससे पहले समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक सामाजिक तथा शिक्षण संस्थाओं से जुड़े रहे स्वर्गीय लाला रतन लाल अग्रवाल की स्मृति में बनवाई गई प्याऊ और यहां लगाए गए वाटर कूलर का लोकार्पण उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना अग्रवाल के द्वारा किया गया। हेलीमंडी गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की संख्या को देखते हुए यहां शुद्ध और शीतल पेयजल की जरूरत महसूस की जा रही थी। यह बात जब स्वर्गीय लाल लाल अग्रवाल के परिजनों के संज्ञान में आई , इसके बाद में परिवार के सदस्यों के द्वारा वाटर कूलर लगाने सहित पानी भंडारण के लिए ओवरहेड टैंक का भी निर्माण करवाया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद श्रीमती शांति अग्रवाल, मार्केट कमेटी पटौदी के पूर्व वाइस चेयरमैन श्याम लाल अग्रवाल, बृज बिहारी, संजय अग्रवाल, राजकुमार, पूर्व पार्षद लव कुमार ,राजकुमार , वरिष्ठ नागरिक कैप्टन परमानंद, सुरेंद्र यादव , पार्षद मदन लाल अग्रवाल, पार्षद राजेंद्र गुप्ता , पूर्व पार्षद एनके पिंटू , हेलीमंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश गर्ग, मार्केट कमेटी पटौदी के पूर्व वाइस चेयरमैन अजय मंगला , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल ब्रह्म प्रकाश हेलीमंडी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

इस मौके पर मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल ब्रह्म प्रकाश में स्वर्गीय लाला रतन लाल अग्रवाल के परिवार के सदस्यों का शिक्षा विभाग, स्कूल के अध्यापक गण और विशेष रूप से यहां पढ़ने वाली छात्राओं की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं को शुद्ध और शीतल पेयजल आने वाले कई दशक तक उपलब्ध होता रहेगा। जिस प्रकार से ओवरहेड वॉटर टैंक तथा वाटर कूलर को लगाया गया है, इस प्रकार के कार्य बहुत कम ही देखने के लिए मिलते हैं । इसी मौके पर उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और पानी को अनावश्यक रूप से बिल्कुल भी बर्बाद या खराब नहीं करना चाहिए । जल की एक एक बूंद आज के समय में बहुत कीमती है । उन्होंने कहा कि जल को संरक्षित करने के लिए सरकार के द्वारा भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं गांव गांव में चलाई जा रही है, अमृत सरोवर योजना इसी कड़ी में जल संरक्षण के लिए एक क्रांतिकारी योजना आने वाली पीढ़ी के लिए साबित होगी । इस मौके पर स्वर्गीय लाला रतन लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती मीना अग्रवाल और पूर्व पार्षद शांति अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्यों का हेली मंडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading