एक दूसरे के पर्याय-पूूरक हैं हरियाली और खुशहाली: सुनीता यादव
एक दूसरे के पर्याय-पूूरक हैं हरियाली और खुशहाली: सुनीता यादव
प्रकृति का संतुलन बनाने के लिए करें अधिक से अधिक पौधारोपण
औषधीय पौधे अधिक लगाने को सभी लोग प्राथमिकता प्रदान करें
फतह सिंह उजाला
पटौदी । जून माह में औसतन 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहे तापमान के बीच विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर निरंतर पौधारोपण किया जाने का सिलसिला बना हुआ है । इसी कड़ी में पटौदी विधानसभा भाजपा सुशासन प्रमुख सुनीता यादव और भाजपा किसान मोर्चा के नूंह प्रभारी एडवोकेट शमशेर सिंह छिल्लर के द्वारा पौधारोपण अभियान का आरंभ किया गया ।
इस मौके पर भाजपा नेत्री सुनीता यादव ने कहा कि हरियाली और खुशहाली दोनों ही एक-दूसरे के पर्याय तथा पूरक भी हैं । उन्होंने कहा जहां कहीं भी हरियाली होती है या फिर दिखाई देती है, यह स्वभाविक बात है कि मन को भी खुशी होती है और शांति भी मिलती है । पौधारोपण किया जाना कोई इवेंट नहीं है, समय की जरूरत और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण किया जाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है । जैसा हम प्रकृति को देंगे वैसा ही प्रकृति से हम प्राप्त कर सकेंगे । उन्होंने कहा हम सभी को इस बात के गंभीर प्रयास करने चाहिए कि औषधीय पौधे लगाए जाने को प्राथमिकता प्रदान करें ।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा भाजपा नूंह के प्रभारी तथा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट शमशेर सिंह छिल्लर ने कहा पौधे लगाने के साथ-साथ लगाए गए पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी हम सभी को लेनी चाहिए । इतना ही नहीं जो भी कोई पौधा लगाया जाए, वह किसी न किसी के नाम के साथ में या नामकरण के साथ पौधा लगाया जाए। जिससे कि लगाए गए पौधे के साथ पौधा लगाने वाले का भावनात्मक लगाओ भी बना रहे । इसका लाभ यह होगा कि जब भावनात्मक लगाव होगा तो पौधे की देखभाल सहित उसका भरण पोषण भी लंबे समय तक किया जा सकेगा। इस मौके पर पटौदी विधानसभा भाजपा सुशासन प्रमुख सुनीता यादव के द्वारा सरकार के द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई ।
उन्होंने सभी का आह्वान किया कि विशेष रुप से ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोग मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी उपज का अवश्य रजिस्ट्रेशन करवाते रहें, फसल का बीमा भी करवाएं , सुकन्या विवाह योजना , व्यक्तिगत ऋण योजना , सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत बैंकों से महिलाओं को कम से कम ब्याज पर लोन जैसी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए । इस मौके पर विकास, धर्मवीर, नरेश, बृजेश यादव ओबीसी मोर्चा शीतला मंडल, भानु प्रताप, मनसा प्रधान त्रिपड़ी, नवीन, अंशुल राव, पंकज स्वामी, मोनू डागर, दीनू राजपूत, भूषण गुलिया , नितेश, निशू , पूरणमल माजरा, समय सिंह खानपुर , पंकज छावन , पूरणमल सहित अनेक सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे । इस मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगा कर उस पौधे के बड़े होने अथवा पेड़ बनने तक देखभाल भी की जाएगी।
Comments are closed.