Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

लो जी… थाना सेक्टर 29 एरिया में  निशुल्क पार्किंग की भी वसूली !

39

लो जी… थाना सेक्टर 29 एरिया में  निशुल्क पार्किंग की भी वसूली !

गुरूग्राम में ऐसी अवैध पार्किंग के खेल का मास्टर माइंड आखिर कौन

गैलेरिया मार्किट के सामने सर्विस रोड पर वाहन पार्किंग है निशुल्क

बिना परमीशन के अवैध रूप से पार्किंग चलाने वालों पर रेड की गई

मुख्यमंत्री उडनदस्ता व डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग की सयुक्त कार्रवाही

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। मुख्यमंत्री उडनदस्ता व डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग गुरूग्राम की सयुक्त टीम के द्वारा गैलेरिया मार्किट के सामने सर्विस रोड पर लाईसेंस जमीन के हिस्से पर थाना सेक्टर 29 गुरूग्राम के एरिया में बिना परमीशन के अवैध रूप से पार्किंग चलाने वालों पर रेड की गई।’ लाईसेंस जमीन के हिस्से पर गैलेरिया मार्किट के सामने बने सर्विस रोड को आम जनता के लिये निशुल्क सुविधा के लिये बनाया हुआ है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आखिर साइबर सिटी गुरूग्राम में तीन स्तरीय स्थानीय सरकार के बावजूद कौन और किसके सरंक्षण में अवैध पार्किंग की आड़ में बेखौफ अपनी जेबे भरने में लगा है।

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली की गैलरिया मार्केट की सामने  सर्विस रोड जो लाइसेंस जमीन का हिस्सा है । जहाँ पर  अवैध रूप से बिना परमीशन के अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही है। जो आम लोगों के आने-जाने की निशुल्क सुविधा हेतु बनाया हुआ है ।  जिस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम व डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग गुरूग्राम की सयुक्त टीम तत्परता से कार्यवाही करते हुए टीम कल दिनाक 6-6-2022 को साय के समय गैलेरिया मार्किट के सामने सर्विस रोड पर पहुची तो पाया कि सूचना बिल्कुल सही थी।रसीद काटते ठेकेदार के 8 लोगों को पकडा

सयुक्त टीम के द्वारा मौके से पीओएस इलेक्ट्रिोनिक मशीनों से पार्किगं की फीस रसीद काटते हुये ठेकेदार के 8 लोगों को पकडा। जिनसे उपरोक्त कार पार्किगं चलाने बारे दस्तावेज, अनुमति पत्र अथवा लाईसेंस पेश करने को कहा तो कोई दस्तावेज पेश नही कर सके। पकडे गये व्यक्तियों ने अपना नाम पता निम्न बताया – परमजीत पुत्र नागेन्द्र वासी टोला फकरूसराय जिला बलिया यूपी, मुलायम कुमार पुत्र रणजीत मण्डल वासी थाना रामनगर जिला मुंगेर, अशोक कुमार पुत्र बच्चू सिंह वासी थाना गोंडा जिला अलीगढ यूपी 4. राकेश कुमार पुत्र बृजेश सिंह वासी मनजाठी जिला गया बिहार 5. महेश कुमार पुत्र जगबीर सिंह वासी जसवा थाना गोंडा जिला अलीगढ 6. ओमकेश सिंह पुत्र अवधेश सिंह गांव टोला फकरूसराय जिला बलिया यूपी 7. सजीव सिंह पुत्र राम बच्चन वासी गांव टोला फकरूसराय जिला बलिया यूपी 8. संजय कुमार पुत्र जुगल प्रसाद (सुपरवाईजर) वासी मकान टी-149 बलजीत नगर थाना पटेल नगर नई दिल्ली के रूप् में  की गई है।

पार्किंग का पैसा किसकी जेब में जांच का विषय

इनके द्वारा पुलिस पुछताछ में मालूम हुआ कि यह पार्किंग लगभग 2 महीने से थाना सेक्टर 29 गुरुग्राम एरिया मे गैलेरिया मार्किट के सामने सर्विस रोड पर अवैध रूप से बिना परमीशन के पार्किंग चलाई जा रही है। जहां पर गैलेरिया मार्किट में गाडी से आने वाले लोगों से पीओएस इलेक्टोनिक मशीन द्वारा 20 रूपये प्रति 2 घंटे व 2 घंटे से उपर प्रति घंटा 20 रूपये और मोटर साईकिल से आने वाले लोगों से 10 रूपये प्रति 2 घंटे व 2 घंटे से उपर प्रति घंटा 10 रूपये वसूल किये जा रहे थे। जिनके द्वारा प्रतिदिन लगभग 20/25 हजार रूपये पार्किंग के नाम से वसूल किये जाते थे। संजय कुमार सुपरवाईजर ने बताया की यह पीओएस मशीने क्लॉस फकेलिटी मैनेजमेंट प्रा.लि. द्वारा उपलब्ध करवाई गई है । जिसको गैलेरिया कोंडोमिनियम एशोसिएशन द्वारा हायर किया गया है। यह पार्किगं किसकी मिलीभगत से चलाई जा रही थी ओर पार्किंग का पैसा कौन ले रहा था । यह जांच का विषय है।  आरोपियों के कब्जे से 6 पीओएस इलेक्ट्रोनिक मशीने बरामद हुई।  इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर 29 में मुकदमा अंकित करने की कार्यवाही की गई। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading