एक बार मौका तो दो बेटी को अपने सपने पूरे करने का
एक बार मौका तो दो बेटी को अपने सपने पूरे करने का बेटियों ने हर क्षेत्र में साबित किया लड़को सी नहीं है पीछे दादा रामकिशन और दादी भतेरी खुशी से झूमे
फतेह सिंह उजाला गुरूग्राम
। पटोदी विधानसभा क्षेत्र के गांव पहाड़ी में श्रीमती एकता पत्नी कुलदीप के घर जन्मी नवजात कन्या का, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं अभियान के तहत कुंआ पूजन समारोह मनाया गया। जिस तरह से बेटे के जन्म पर थाली बजाने की रस्म निभाई जाती है उसी तरह नवजात कन्या के जन्म पर भी थाली बजाई गई। कुंआ पूजन के बाद लोगों को प्रतिभोज दिया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने डीजे की धुन पर नाच-गाकर मंगल गीत गाए। इस अवसर पर बेटी (नित्याश्री) के दादा रामकिशन यादव और दादी श्रीमती भतेरी, औमप्रकाश यादव व श्रीमती राजबाला, रमेश यादव व श्रीमती सुनीता, ताऊ मुनेश यादव और चाचा विकास और उमेश आदि परिवार में खुशी का माहौल है।
लडकी के दादा रामकिशन, औमप्रकाश व रमेश ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि सबसे पहले उनके यहां कन्या ने जन्म लिया है। आज लडक़ा व लडक़ी में कोई फर्क नहीं है। फर्क केवल सोच का है। आज किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लडक़ों से पीछे नहीं हैं। वह लडक़ी की परवरिश लडक़ों से बेहतर करेंगे। लडक़ी माता-पिता की सेवा लडक़ों से बेहतर करती हैं।
गांव पहाडी निवासी रामकिशन ने बेटी पैदा होने पर गांव के लोगों को भोज करवाकर, डीजे एवं ढोल-नगाड़ों के साथ कुआं पूजन करके जो खुशी मनाई है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने साबित कर दिया है कि आज लडक़ा व लडक़ी में कोई अंतर नहीं है। इस अवसर पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता, जिला परिषद चेयरमैन दीपाली चौधरी, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, ब्लॉक समिति मेम्बर राजेंद्र यादव, पूर्व पार्षद दीपचंद आदि एवं गांव के गणमान्य लोगों ने बेटी को अपना आशीर्वाद दिया।
Comments are closed.