पंजाब में फरीदकोट रहा सबसे गर्म, तीन दिन में तापमान में पांच डिग्री का उछाल
पंजाब में फरीदकोट रहा सबसे गर्म, तीन दिन में तापमान में पांच डिग्री का उछाल
पंजाब में गर्मी बढ़ने लगी है। तीन दिन में कुछ शहरों में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक का उछाल देखा गया है। फरीदकोट में गुरुवार को तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था। पटियाला, मुक्तसर, बठिंडा और बरनाला में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। फरीदकोट में मंगलवार को तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो गुरुवार को बढ़कर 42 डिग्री पहुंच गया। वहीं, मुक्तसर का तापमान 35.8 डिग्री से बढ़कर 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के सभी शहरों में गुरुवार को पूरे दिन तेज धूप रही। न्यूनतम तापमान में भी 1.4 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया, जो सामान्य की तुलना में 3.3 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग ने अगले चार दिन सूबे में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। सूबे के अन्य शहरों का तापमान भी सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया। अमृतसर में 39.8 डिग्री, लुधियाना में 39.8, पटियाला में 40.3, बठिंडा में 40.8, बरनाला में 40.3, जालंधर में 38.4, मोगा में 39.8, मुक्तसर में 40.5 और रोपड़ में 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सात दिन सामान्य से 45 फीसदी कम रही बारिश पंजाब में पांच मई से लेकर गुरुवार तक सामान्य के मुकाबले 45 फीसदी कम बारिश पड़ी है। यही वजह है कि गरमी ने तीखे तेवर अपना लिए हैं। विभाग के मुताबिक इन सात दिनों में 3.6 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले केवल दो एमएम ही बारिश हुई। खास तौर से पंजाब के पटियाला, संगरूर, फिरोजपुर, मानसा और मोगा जिले तो इन दिनों के दौरान पूरी तरह से सूखे रहे।
Comments are closed.