तुर्कि-सीरिया में भूकंप से तबाही, 2500 से ज्यादा की मौत, कई लोग मलबे में दबे
तुर्कि-सीरिया में भूकंप से तबाही, 2500 से ज्यादा की मौत, कई लोग मलबे में दबे
तुर्कि और सीरिया सहित चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। तुर्किये में नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की ओर यह झटके महसूस किए गए। इसका असर सीरिया तक देखने को मिला। भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। तुर्किये में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। जानकारी के मुताबिक, तुर्किये और सीरिया में कम से कम 2500 लोग मारे गए हैं और करीब 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए बताया रिपोर्ट में बताया गया कि 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।
वहीं, सीरिया में कम से कम 783 लोग मारे गए और 639 घायल हो गए। इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है। लोगों की नींद भूकंप से उड़ गई तुर्किये और सीरिया की सीमा के दोनों छोरों पर निवासियों की नींद भूकंप से उड़ गई। ठंडी, बरसात व बर्फीली सर्दियों की रात में लोग बाहर निकल आए क्योंकि झटकों के बाद इमारतें एक तरफ झुक चुकी थीं और मजबूत झटके लगातार जारी थे। कई जगह इमारतें जमींदोज हो गईं। बचाव दल शहरों और कस्बों में मलबे के टीले खोजते दिखे, जहां कई लोगों के चीखने की आवाजें सुनी जा सकती थीं। भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहराई पर था। यह सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर उत्तर में है। भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए,
-लखनऊ : अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरने का मामला,हादसे के कई दिन बाद भी आरोपी बिल्डर फरार,बिल्डर फहद यजदानी की तलाश में जुटी पुलिस,फहद यजदानी की उत्तराखंड में मिली लोकेशन,लोकेशन के आधार पर पुलिस दे रही दबिश,सर्विलांस की मदद से आरोपी को ट्रेस कर रही पुलिस,मो.तारिक, नवाजिश,शाहिद की पहले हुई गिरफ्तारी
-बुलंदशहर: कल बुलंदशहर पहुंचेंगे अखिलेश यादव,NCP महासचिव केके शर्मा की बेटी में होंगे शामिल,NCP प्रमुख शरद पवार भी विवाह में होंगे शामिल,कार से विवाह स्थल पहुंचेगा अखिलेश का काफ़िला
Comments are closed.