Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

चार देशों में भूकंप से हाहाकार, चारों तरफ बिछीं सैकड़ों लाशें, हजारों इमारतें जमींदोज

25

चार देशों में भूकंप से हाहाकार, चारों तरफ बिछीं सैकड़ों लाशें, हजारों इमारतें जमींदोज

तुर्की में यानी सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आने से हाहाकार मच गया। भूकंप इतना खतरनाक था कि इसका असर सीरिया, लेबनान और इजराइल में भी महसूस किए गए। तुर्की में सबसे प्रभावित शहरो में राजधानी अंकारा, नूरदगी समेत 10 शहर रहे। अधिकारियों के मुताबिक तुर्की में अब तक 1498 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और हजारों लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, सीरिया में 810 लोग मारे गए हैं। इस तरह दोनों जगह कुल मिलाकर करीब 2300 लोगों के मारे जाने की खबर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गाजियांटेप से लगभग 33 किलोमीटर (20 मील) और नूरदगी शहर से लगभग 26 किलोमीटर (16 मील) दूर था। यह 18 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर केंद्रित था।

डेनिश भूवैज्ञानिक संस्थान का कहना है कि तुर्की में भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए हैं। विज्ञापन भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबरें आई हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने ट्विटर पर कहा कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया। हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे। विज्ञापन विज्ञापन तुर्की में दोबारा भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस बार रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.5 मापी गई। भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार तीन बजकर 54 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र अंकारा से 427 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किमी. अंदर था।

  • 🅰️श्रावस्ती-श्रावस्ती पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,शांति भंग करने वाले लोगों पर की कार्रवाई,7 व्यक्तियों पर पुलिस ने की गई कार्रवाई,SP प्राची सिंह के निर्देश पर चेकिंग अभियान,नगर में 57 वाहनों का काटा गया ई चालान.
  • 🅰️संभल- मुठभेड़ में 2 इनामी पशु तस्कर  गिरफ्तार,3 पशु तस्कर मौका देकर फरार,दोनों ओर की फायरिंग में सिपाही घायल,दोनों पशु तस्करों को भी लगी गोली,बनियाठेर के गांव कोकाबास के पास का मामला
  • : 🅰️बागपत- किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,घरेलू कलह में किसान ने की आत्महत्या,बागपत कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला
  • : 🅰️फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में नाले में मिला अज्ञात शव,अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शिकोहाबाद के तहसील तिराहा की घटना.
  • : 🅰️जालौन- बुजुर्गों के लिए शुरू हुई ‘एडल्ट हेल्पलाइन सेवा,एक कॉल पर होगा हर समस्या का समाधान,सेवा में लगी टीम समस्याओं के करेंगी निस्तारण,डीएम चांदनी सिंह ने रैली को किया रवाना.
  • चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में विक्टोरिया गौरी के शपथ ग्रहण के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रर्दशन किया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading