ड़ी चूक- एमबीसी कोटे के अभ्यर्थियों का ओबीसी कोटे से चयन
बड़ी चूक- एमबीसी कोटे के अभ्यर्थियों का ओबीसी कोटे से चयन
एमबीसी कोटे के अभ्यर्थियों के चयन में शिक्षा विभाग की बड़ी चूक
जयपुर।
शिक्षक भर्ती में एमबीसी कोटे के अभ्यर्थियों के चयन में शिक्षा विभाग से बड़ी चूक हुई है। विभाग ने एमबीसी कोटे के अभ्यर्थियों का ओबीसी कोटे से चयन कर लिया। विभाग की ओर से जारी की गई चयन सूची में करीब 200 से अधिक एमबीसी अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनको ओबीसी आरक्षण का लाभ देकर जिला आवंटन कर दिया। मामला उजागर होने के बाद शिक्षक भर्ती से बाहर हुए सैकड़ों ओबीसी के अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया। मामले की शिकायत सीएमओ तक की गई है। पीडि़त अभ्यर्थियों का कहना है कि एमबीसी वर्ग के लिए पांच फीसदी आरक्षण अलग से है। इधर, शिक्षा विभाग ने एमबीसी अभ्यर्थियों को एमबीसी के अलावा ओबीसी और सामान्य वर्ग यानी तीन कैटेगरी का लाभ दे दिया। जानकारी के अनुसार 2018 में एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक फीसदी आरक्षण निर्धारित था। शेष चार फीसदी आरक्षण ओबीसी वर्ग से दिया जाता था। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सर्कुलर भी जारी किया लेकिन 2019 में एमबीसी को अलग से पांच फीसदी आरक्षण दे दिया गया। इसके बाद कार्मिक विभाग ने इसका संशोधित सर्कुलर भी जारी किया। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही यह हुई कि शिक्षा विभाग ने कार्मिक विभाग के 2018 के सर्कुलर के हिसाब से ही एमबीसी वर्ग को आरक्षण दे दिया। ऐसे में एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन ओबीसी कोटे से भी कर लिया।
Comments are closed.