Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सीआरपीएफ टुकड़ी ने सोहना क्षेत्र का दौरा किया

19

सीआरपीएफ टुकड़ी ने सोहना क्षेत्र का दौरा किया

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र को समझा गया

क्षेत्र के भौगोलिक इलाकों से परिचित हुए और ली जानकारी

मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम जिले की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना

अभ्यास के दौरान शहर के इलाके में फ्लैग मार्च भी किया

फतह सिंह उजाला
सोहना (गुरुग्राम)।
   ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों को जानने व समझने के लिए गुरुग्राम में आए हुए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के दल ने मंगलवार को सोहना क्षेत्र का दौरा किया और वहाँ के स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र को समझा । यह दल संवेदनशीलता के हिसाब से भी क्षेत्र से परिचित होता है और उसी अनुसार अभ्यास करता है।

गृह मंत्रालय तथा महानिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की गाइडलाइन्स एवं श्री राकेश कुमार, कमाण्डेन्ट 194 रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार सहायक कमाण्डेंट श्री प्रहलाद राम के नेतृत्व में बी / 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा परिचित अभ्यास के क्रम में मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त, नवीन सिन्धु. सोहना, गुरुग्राम, पुलिस थाना सदर सोहना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह, पुलिस थाना शहर सोहना निरीक्षक उमेश कुमार एवं थाना भौडंसी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह से मुलाकात की और परिचित अभ्यास के महत्व के बारे में चर्चा की । पुलिस थाना शहर सोहना, पुलिस थाना सदर सोहना एवं थाना भोंडसी  क्षेत्र के भौगोलिक इलाकों से परिचित हुए और मत्वपूर्ण संस्थानों के बारे में जानकारियां प्राप्त की। अभ्यास के दौरान भौडंसी के ग्राम घामडोज, अलीपुर हरियहेड़ा, गढ़ी वजीरपुर, महेन्द्र वाड़ा के इलाके में फ्लैग मार्च किया ।

पुलिस थाना के ग्रामीणों से भी वार्तालाप कर आपसी सांमजस्य के बारे में चर्चा की। सहायक कमाण्डेंट  प्रहलाद राम ने बताया कि इस  अभ्यास का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम जिले के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना तथा यहाँ के भौगोलिक इलाके से भौतिक रूप से परिचित होना है तथा पुलिस और आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करना है ताकि भविष्य में कभी भी कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु हमे तैनात किया जाए तो  शीघ्र आतिशिघ्र तैनात होकर स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके।

इस परिचित अभ्यास के दौरान सहायक कमाण्डेंट श्री प्रहलाद राम, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, निरीक्षक सनीश कुमार, निरीक्षक अनुज त्यागी पुलिस थाना सदर सोहना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह, पुलिस थाना शहर सोहना निरीक्षक उमेश कुमार एवं थाना भौडंसी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह और बी / 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की प्लाटून एवं पुलिस के जवानों ने भाग लिया ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading