Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मानेसर में खुलेगा कॉर्पाेरेट मंत्रालय का कार्यालय: राव इंद्रजीत

23

मानेसर में खुलेगा कॉर्पाेरेट मंत्रालय का कार्यालय: राव इंद्रजीत

उद्योगपतियों को अपन-अपने कार्य करने में आसानी हो जाएगी

जीडीपी 4.1 प्रतिशत थी वही आज बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो चुकी

भारत देश ने कोविड के बाद अपनी आर्थिक तरक्की को बढ़ाया

आज भारत विश्व के पांच आर्थिक महाशक्ति में गिना जाने लगा

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा का कॉर्पाेरेट मंत्रालय का कार्यालय मानेसर में खुलने जा रहा है । उन्होंने कहा कि यहां के औद्योगिक संगठनों ने मुलाकात के दौरान उन्हें अवगत करवाया था कि कारपोरेट कार्यालय चंडीगढ़ में होने के कारण उन्हें खासी परेशानी हो रही है , इसलिए हरियाणा का कारपोरेट कार्यालय हरियाणा में खुलवाया जाए । राव ने कहा कि कारपोरेट कार्यालय मानेसर में खुलने के बाद उद्योगपतियों को अपना कार्य करने में आसानी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद विश्व भर के देश आर्थिक मंदी का दंश झेल रहे हैं लेकिन एक भारत ही ऐसा देश है जिसने कोविड के बाद अपनी आर्थिक तरक्की को बढ़ाने का काम किया है।

कॉरर्पाेरेट राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शनिवार को लेजर वैली मैदान में विश्वकर्मा जयंती दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद जनवरी में हमारी जीडीपी जहां चार परसेंट एक थी वही आज बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो चुकी है। यह सब देश के लोगों के आपसी सहयोग खासकर औद्योगिक संगठनों व मजदूर संगठनों के आपस के तालमेल के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के पांच आर्थिक महाशक्ति में गिना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के खेतों के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है और उनकी भलाई के लिए अनेकों योजनाएं कार्यरत की जा रही है।

मारुति ने हरियाणा को ही अपनाया
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने मजदूर संगठनों वे औद्योगिक संगठनों की मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष उठाते हुए कहा कि गुरुग्राम बावल मानेसर धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र है यहां लेबर कमिश्नर का कार्यालय स्थापित किया जाए ताकि छोटे कामों के लिए मजदूर संगठन हो गए उद्योगपतियों को चंडीगढ़ ना भागना पड़े। राव ने कहा कि मारुति उद्योग हरियाणा के सोनीपत में अपनी यूनिट लगाने जा रहा है, उन लोगों को आशंका थी कि मारुति हरियाणा छोड़ने जा रही है। लेकिन मारुति ने हरियाणा को अपनाने का काम किया है । उन्होंने कहा कि सुजुकी भी करीब 100 एकड़ में अपना प्लांट लगाने जा रही है।

भगवान विश्वकर्मा पूरी दुनिया के शिल्पकार
राव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा पूरी दुनिया के शिल्पकार थे आज उन्हें याद कर हम सभी को गुरुग्राम शहर के विकास के लिए संकल्प लेना होगा । उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए श्रमिकों को भगवान विश्वकर्मा जयंती पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 सालों में 2047 तक जब हम आजादी की स्वर्ण जयंती मना रहे होंगे, तब देश दुनिया के अग्रणी देशों में अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुका होगा। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading