दलित बच्ची को न्याय के लिए कांग्रेस एससी सेल सड़कों पर उतरेगा
रेप और हत्या का यह मामला भिवानी जिले के बवानीखेड़ा गांव का
कांग्रेस एससी सेल ने बच्ची से रेप और हत्या के मामले में लिया संज्ञान
सुशील धानक, पर्ल चौधरी, समीर खटीक व अजय वैद की कमेटी करेगी जांच
फतह सिंह उजाला
पटौदी । कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश के एससी सेल ने नाबालिक बच्ची के साथ रेप और हत्या किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है । पीड़ित बच्ची और परिवार को न्याय नहीं मिला तो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल सड़कों पर उतारकर न्याय के लिए आंदोलन चलाएगा। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की महासचिव श्रीमती पार्लर चौधरी ने कही है।
उन्होंने बताया इस संदर्भ में कांग्रेस एससी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के द्वारा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष मनोज बागड़ी को अवगत करवाया गया है । श्रीमती चौधरी ने संबंधित घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामला भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र में 19 वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किया जाने का है। 16 जुलाई को जब बच्ची के पिता ने बच्ची के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवानी चाही तो हरियाणा पुलिस से उन्हें सहयोग नहीं मिला। हरियाणा पुलिस ने बच्ची के शव को लावारिस समझ कर 21 जुलाई को जला दिया। यह घटना कांग्रेस संगठन और नेताओं के संज्ञान में आया। इसके बाद इस मामले में ज़्यादा जानकारी जुटाने एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में एक स्पेशल समिति का गठन किया गया है। जिसके सदस्य सुशील धानक, श्रीमती पर्ल चौधरी, समीर खटीक व अजय वैद वाल्मीकि है।
कांग्रेस एससी सेल की गठित यह कमेटी तथ्यों का पता लगा कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस एससी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को प्रस्तुत करेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस एससी सेल के द्वारा हरियाणा सरकार से दोषियों एवं लापरवाह पुलिसकर्मियों को एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत सख्त से सख्त सजा की मांग की जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा की पीड़ित परिवार को सहायता राशि एवं न्याय जल्द से जल्द मिले। यदि हरियाणा सरकार ऐसा नहीं करती है तो हरियाणा कांग्रेस का अनुसूचित जाति विभाग दलित बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सड़को पर आंदोलन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Comments are closed.