“कांग्रेस को अब काले जादू का लेना पड़ रहा सहारा”: संसद में विपक्ष के ब्लैक प्रोटेस्ट पर बोले पीयूष गोयल
नई दिल्ली: आपराधिक मानहानि केस (Defamation Case) में दो साल की सजा के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. इसके बाद संसद में सोमवार को विपक्ष ने सोमवार को ब्लैक प्रोटेस्ट किया. इसमें 17 विपक्षी दल शामिल हुए. सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचीं. उधर, लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया. एक सांसद तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आसन तक पहुंच गया और काला कपड़ा लहराने लगा. यह देख स्पीकर सभा को स्थगित कर चले गए. अब इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गोयल ने कहा- ‘कांग्रेस का मनोबल इतना गिरा है कि अब उसे काले जादू का सहारा लेना पड़ रहा है.’
Comments are closed.