चण्डीगढ़ वर्ष 2021 में विज्ञापित एडीओ के 500 पद लिए वापस
चण्डीगढ़ / वर्ष 2021 में विज्ञापित एडीओ के 500 पद लिए वापस
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे उस मैसेज को फेक करार दिया है, जिसमें एचपीएससी द्वारा एडीओ के 600 पद वापस लेने और परीक्षार्थियों को फीस वापस करने की बात कही जा रही है। एचपीएससी ने स्पष्ट किया कि यह मैसेज फेक है। जो पद वापस लिए हैं, वे 2021 में विज्ञापित हुए 500 पद थे। इसके बाद विज्ञापित हुए 600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
एचपीएससी के प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विज्ञापन संख्या 4/2021 और 5/2021 के तहत कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) (प्रशासनिक संवर्ग) (ग्रुप-बी) के 500 पदों और सब डिविजनल कृषि अधिकारी (ग्रुप-बी) के 26 पदों को वापस लिया गया है। इस संबंध में दिनांक 3.12.2021 को संबंधित विभाग के अनुरोध के बाद दिनांक 03.01.2022 को आयोग द्वारा इन पदों को वापस लेने की घोषणा की गई।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा उनके बैंक खातों के माध्यम से जमा किए गए आवेदन शुल्क को वापस करने का निर्णय लिया है। इसके लिए उम्मीदवारों के बैंक खाते का विवरण आवश्यक है। इसलिए सभी संबंधित उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना बैंक विवरण यानी बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, पुराने पंजीकरण नंबर के साथ बैंक का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेब लिंक यानी http://hpsc.gov.in/en-us/ पर दर्ज करें। उम्मीदवार अगले 15 दिनों के भीतर यानी 14.02.2023 तक इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं। निर्धारित अवधि में जानकारी न देने के बाद आयोग द्वारा धनवापसी के दावे के लिए कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
E Kalyan Bihar Scholarship 2023 Payment List- ई-कल्याण स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट जल्द जारी
Comments are closed.