जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसपी सिंह द्वारा रक्तदाता सम्मानित
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसपी सिंह द्वारा रक्तदाता सम्मानित
इंसानों के लिए रक्त की जरूरत की पूर्ति इंसान के द्वारा ही संभव
जिला अदालत परिसर में शिविर में हुुआ 45 यूनिट रक्तदान
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। जिला बार एसोसिएशन द्वारा रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्या प्रताप सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। रक्तदाताओं को उन्होंने पदक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में 45 यूनिट रक्तदान हुआ।
रोटेरियन रविंद्र जैन, रोटरी ब्लड सेंटर के अध्यक्ष रोटेरियन मुकेश शर्मा और रोटेरियन प्रवीन शर्मा एडवोकेट ने न्यायाधीश सूर्या प्रताप सिंह और बार अध्यक्ष विनोद कटारिया का स्वागत किया। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के सदस्य प्रवेश यादव, सचिव बार एसो. राहुल भारद्वाज को विशेष तौर पर पदक व मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया। असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन रविंद्र जैन ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में जिला बार एसो. के अध्यक्ष विनोद कटारिया एडवोकेट, सचिव राहुल भारद्वाज ने अहम भूमिका निभाई। ब्लड सेंटर के सीएमओ डा. सुनील तनेजा की देखरेख में ब्लड बैंक की टीम ने यहां बेहतर कार्य किया। अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्या प्रताप सिंह ने कहा कि रक्तदान के लिए हर क्षेत्र के लोगों को आगे आना चाहिए। यह हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इंसानों के लिए रक्त की जरूरत की पूर्ति इंसान ही कर सकते हैं।
पक्षियों के लिए दाना-पानी घोंसले वितरित
रोटेरियन रविंद्र जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर के अलावा यहां पक्षियों के संरक्षण के लिए सभी गणमान्य सदस्यों को घोंसले भी भेंट किए गए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शहर में कई जगहों पर ये घोंसले लगाए गए हैं। इंसानों के साथ बेजुबानों की सेवा करना भी हमारा धर्म होना चाहिए। इसी उद्देश्य से गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना-पानी रखना ही सबसे बड़ा धर्म है।
Comments are closed.