Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जलभराव से संबंधित मुद्दों पर निगमायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक

20

जलभराव से संबंधित मुद्दों पर निगमायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक
– मानसून में जलनिकासी के प्रभावी एवं पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम, । नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की तथा मानसून के दौरान जलनिकासी के प्रभावी एवं पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने निर्देश दिए।

वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि गत दिनों हुई बरसात के दौरान जलभराव होने की जो भी कमियां सामने आई हैं, उन्हें तुरंत ही दूर किया जाए, ताकि आने वाले समय में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो और समय रहते जल निकासी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी बरसाती नालों एवं सीवरेज की सफाई समय से पूर्व पूरी करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी संयुक्त आयुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जोन में संबंधित कार्यकारी अभियंताओं के साथ संयुक्त विजिट करें तथा बरसाती नालों एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था का जायजा लें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र का समय-समय पर लगातार दौरा भी करते रहें। सभी कार्यकारी अभियंता अपने-अपने डिवीजन का रोजाना जायजा लें तथा कार्य प्रगति की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा कि अगर दुबारा से समस्या आती है, तो संबंधित क्षेत्र के कार्यकारी अभियंता जिम्मेदार होंगे तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निगमायुक्त ने दोनों अतिरिक्त निगमायुक्तों से भी कहा कि वे अपने-अपने आवंटित जोनों में लगातार दौरा करते रहें। उन्होंने अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप ङ्क्षसह को जोन-1 व जोन-2 तथा अतिरिक्त निगमायुक्त जयदीप कुमार को जोन-3 व जोन-4 का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई से कहा कि वे आईएलएंडएफएस कंपनी को कहें कि एक विशेष अभियान चलाकर इधर-उधर पड़े सीएंडडी वेस्ट को उठाना सुनिश्चित करवाएं। इसके अलावा, डीएफओ सुभाष यादव बागवानी कचरे को उठवाना सुनिश्चित करेंगे। निगमायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर बने हुए रेनवाटर हारवैस्टिंग सिस्टम को दुरूस्त एवं फंक्शनल करवाने के निर्देश भी डीएफओ को दिए।

बैठक में चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा ने जोन वाईज मोबाइल जनरेटर उपलब्ध करवाने की बात रखी, जिस पर निगमायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार जो भी मशीनरी डिप्लॉय की जानी है, वह पर्याप्त मात्रा में करवाई जाए। निगमायुक्त ने कहा कि धनवापुर स्थित पंपिंग स्टेशन का जीएमडीए के साथ संयुक्त दौरा करें। दुसरे विभागों से संबंधित मुद्दों के बारे में निगमायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के साथ एक संयुक्त बैठक करके समाधान निकाला जाए, ताकि सभी के बीच बेहतर तालमेल बना रहे। निगमायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी जोहड़ों/तालाबों का निरीक्षण करके इनलैट चैनल सुनिश्चित करने, फील्ड स्टाफ की प्रभावी निगरानी करने, नए गुरूग्राम के पानी को उसी क्षेत्र से चैनलाईज करने सहित अन्य निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह एवं जयदीप कुमार, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार, विजय यादव, सतीश यादव एवं सुमित कुमार, चीफ इंजीनियर ठाकुरलाल शर्मा, डीएफओ सुभाष यादव, एसई राधेश्याम शर्मा एवं विवेक गिल सहित कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे।
0 0 0

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading