भाजपा की अंजू ने चेयरमैन पद पर लहराया जीत का परचम
21 वार्डों में से 20 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने की जीत हासिल
यहां एक वार्ड में आम आदमी पाटÊ के उम्मीदवार ने जीत प्राप्त की
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। सोहना नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पाटÊ की अंजू ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी सुनिश्चित करते हुए आम आदमी पाटÊ की विरोधी उम्मीदवार ललिता को 1864 मतों के अंतर से हराया। इसी प्रकार, सोहना नगर परिषद के 21 वार्डों में से 20 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया जबकि एक वार्ड में आम आदमी पाटÊ के उम्मीदवार ने जीत हासिल करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अधिकारियों की निगरानी में बुधवार की सुबह राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में मतों की गिनती की गई। जिला प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर पुख्ता प्रबंध किए थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अध्यक्ष पद को लेकर आए नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पाटÊ की अंजू को 12185 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर आम आदमी पाटÊ की ललिता रही । श्रीमती ललिता को 10321 वोट प्राप्त हुए और वे इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार, इस चुनाव में नोटा के 209 वोट डाले गए। इन चुनावों के लिए मतगणना के 15 राउंड आयोजित किए गए थे। अंतिम राउंड तक आते आते अंजू ने 1864 वोटों से अंतर बढ़त बनाते हुए अध्यक्ष पद की कुसÊ पर अपनी जीत का परचम लहराया। इस चुनाव में बहुजन समाज पाटÊ की उम्मीदवार माला को 1118 वोट, आईएनएलडी की उम्मीदवार कविता को 757 वोट मिले। इसी प्रकार , निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति को 4137, राकेश कुमारी को 1248, सीमा रानी को 844 ,पुष्पा रानी को 532, उषा रानी को 355, गीता को 246 तथा अंकिता को 183 वोट मिले।
इसी प्रकार जिला परिषद के सदस्य पद के लिए सोहना नगर परिषद के 21 वार्डो में से 20 वार्डो में निर्दलीय ने अपनी जीत का परचम फहराया। वहीं एक वार्ड में आम आदमी पाटÊ की प्रत्याशी विजयी घोषित हुई। वार्ड नंबर-1 में आम आदमी पाटÊ की अंजू बाला ने 315 वोटों से , वार्ड नंबर -2 की निर्दलीय उम्मीदवार रीना देवी ने 118 मतों के अंतर से, वार्ड नंबर-3 के उम्मीदवार मनोज कुमार ने 223 , वार्ड नंबर-4 में नितिन यादव ने 210 मतों से, वार्ड नंबर-5 में बेदकलां ने 83 मतों से , वार्ड नंबर-6 में राकेश कुमार ने 256 मतों से जीत हासिल की। इसी प्रकार, वार्ड नंबर-7 से परमिंदर सिंह ने 22 वोटों से, वार्ड नंबर-8 से विजेन्द्र सिंह ने 115 मतों से , वार्ड नंबर-9 से मुकेश ने 147 वोटो, वार्ड नंबर -10 से ललिता ने 154 मतों से, वार्ड नंबर-11 से साहिल ने 276 मतो से , 12 से ताहिरा ने 35 मतो से , 13 से आशा देवी ने 57 मतों से, 14 से नीरज ने 467, 15 से राजकुमार ने 147 मतों से, 16 से हरीश ने 203 मतों से , 17 से ओमप्रकाश ने 143 मतों से, 18 में सुनीता ने 141 मतों से, 19 में राखी ने 179 मतों से, 20 में सतेन्द्र ने 257 मतों से तथा वार्ड नंबर -21 से निर्मला ने 39 मतों के अंतर से जीत हासिल की। इन सभी वार्डों में नोटा के वोटों की संख्या 183 रही।
नगर परिषद नूंह से संजय कुमार बने नई सरकार के सरदार
नूंह। जिला में नगर परिषद नूंह, नगरपालिका फिरोजपुर-झिरका व पुन्हाना तीनों निकाय की मतगणना का कार्य आज जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतगणना के लिए नूंह के लिए यासीन मेव डिग्री कालेज व फिरोजपुर-झिरका तथा पुन्हाना के लिए आईटीआई परिसर में केंद्र बनाए गए थे। नगर परिषद नूंह में चेयरमैन पद पर जेजेपी के उम्मीदवार संजय कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार विष्णु को 237 मतों से हराया। संजय कुमार को कुल 2704 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे विष्णु को 2467 मत मिले। नगरपालिका फिरोजपुर-झिरका में चेयरमैन पद पर बीजेपी के उम्मीदवार मनीष कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार जय सिंह को 3928 मतों से हराया। मनीष कुमार को कुल 7056 मत मिले जबकि जयसिंह को 3128 मत मिले। नगरपालिका पुन्हाना में चेयरमैन पद पर बीजेपी से बलराज ने निर्दलीय प्रत्याशी समशुद्दीन को 1644 वोटों से हराया। बलराज को कुल 6415 मत तथा समसुद्दीन को 4771 मत मिले।
Comments are closed.