धरने पर बैठे सरपंचों पर मधुमक्खियों ने किया हमला , कई घायल
धरने पर बैठे सरपंचों पर मधुमक्खियों ने किया हमला , कई घायल
🟠 हरियाणा सरकार के फैसले का विरोध कर रहे सरपंचों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। कई सरपंचों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। सरपंचों ने इसे शरारत करार दिया है। ई-टेंडरिंग लागू किए जाने के विरोध में सरपंच एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के सरपंच धरना दे रहे हैं। उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरपंचों को बैठक के लिए 9 मार्च को बुला लिया है।
प्रशासनिक अधिकारी कल शुक्रवार दिन भर सरपंचों को मनाने में जुटे रहे। शुक्रवार को सरपंचों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच बाद दोपहर जब सरपंच पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर हाउसिंग बोर्ड चौक के निकट बैठे थे तो पास ही पेड़ पर लगा मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया और मक्खियों ने सरपंचों पर हमला कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। सरपंचों को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट लिया। जिससे कई लोग बेहोश हो गए। उन्हें पंचकूला के सैक्टर-छह स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया▪️
Comments are closed.