पंचायत सहायकों को 5 साल के लिए विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति
पंचायत सहायकों को 5 साल के लिए विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति
जयपुर |
शिक्षा विभाग ने पंचायत सहायकों को एक नियम से निकालकर दूसरे नियम के तहत फिर संविदा पर नियुक्ति दी है। राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम-2022 के तहत जयपुर जिले में 704 पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक के पद पर लगाया है। पहले चरण में इनकी नियुक्ति 5 साल यानी 7 दिसंबर 2027 तक के लिए की गई है। जबकि पंचायत सहायक के रूप में एक साल के लिए लगाया जाता था और मानदेय 6900 रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा था। नए नियम के तहत विद्यालय सहायक के पद पर लगाए पंचायत सहायकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है। अब इनको प्रतिमाह 10400 रुपए संविदा पारिश्रमिक दिया जाएगा। जयपुर में 12 पैराटीचर को पाठशाला सहायक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा आयु और संतान संबंधी नियमों के चलते जयपुर में 234 पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक के लिए अयोग्य पाया गया।
सरकार की ओर से जारी नियमों के अनुसार पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक के पद पर लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जयपुर में 234 प्रकरणों शिथिलता के लिए निदेशालय को भेजे गए हैं। – जगदीश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय
Comments are closed.