पटौदी नागरिक अस्पताल की एक और उपलब्धि, 24 घंटे ब्लड उपलब्ध
पटौदी नागरिक अस्पताल की एक और उपलब्धि, 24 घंटे ब्लड उपलब्ध
यहां ब्लड बैंक की स्थापना के साथ ही 89 यूनिट ब्लड किया गया डोनेट
मेजबान अस्पताल के 39 कर्मचारियों के द्वारा भी किया ब्लड डोनेट
सिजेरियन , एक्सीडेंटल केस अन्य आपात स्थिति में नहीं होगी परेशानी
पटौदी अस्पताल में मौजूदा समय में 25 यूनिट ब्लड स्टॉक की कैपेसिटी
फतह सिंह उजाला
पटौदी । सुबे की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर गुरुग्राम से लेकर अहीरवाल के लंदन कहलाने वाले रेवाड़ी के बीच पटोदी में सामान्य नागरिक अस्पताल कोरोना महामारी के दौरान यहां उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं को लेकर आम जनमानस के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ । कोरोना कॉल में सबसे पहले जिला गुरुग्राम में पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में ही 25 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित किया गया था।
अब इसी कड़ी में पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक की भी स्थापना कर दी गई है । यहां ब्लड बैंक में 24 घंटे ब्लड उपलब्ध रहेगा । जिसका सबसे अधिक लाभ पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में होने वाले सिजेरियन ऑपरेशन , हाइड्रोसील एरिंग रोमा के मरीजों की सर्जरी सहित एक्सीडेंटल केस में आने वाले मरीजों अथवा घायलों की जान बचाने के लिए भी जहां का ब्लड बैंक जीवन रक्षक साबित होगा। पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना के साथ की यहां पर ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया । पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप मैं खास बात यह रही है कि स्थानीय अस्पताल के ही 39 कर्मचारियों के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया । इसके अलावा महिलाओं ने भी ब्लड डोनेट करने में बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस मौके पर गुरुग्राम से आई डॉ प्रियंका गोस्वामी और ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ शीला यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी विशेष रूप से मौजूद रहे ।
ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं सहित अन्य लोगों को इस मौके पर स्मृति चिन्ह के रूप में विशेष रूप से पौधे भेंट किए गए । पौधे भेंट किए जाने के पीछे यही संदेश था कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई । इस प्रकार की समस्याओं और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए शुद्ध पर्यावरण और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होती रहे, इसके लिए ही पौधे भेंट किए गए हैं। ब्लड डोनेट करने वालों को इसी मौके पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए । पटौदी नागरिक अस्पताल की लोकेशन गुरुग्राम और रेवाड़ी जैसे शहरों के बीच तथा एक तरफ दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे दूसरी तरफ रेवाड़ी से झज्जर रोहतक हाईवे तथा होडल पलवल बिलासपुर होते हुए कुलाना से झज्जर रोहतक तक का हाईवे सभी आसपास में मौजूद है । अक्सर एक्सीडेंट होने पर आपात स्थिति में घायलों को भी यहीं पर ही उपचार के लिए लाया जाता है ।
अब ब्लड बैंक में 24 घंटे ब्लड उपलब्ध होने की वजह से अब आपात स्थिति में जरूरतमंद घायलों और पीड़ितों का यहीं पर ही उपचार किया जाना भी संभव हो सकेगा । पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने की योजना तो बीते 3 वर्षों से बनाई जा रही थी , लेकिन इसकी अप्रूवल और लाइसेंस मैक्स अस्पताल और ब्लड कंट्रोल सोसायटी चंडीगढ़ से उपलब्ध होने के साथ ही यहां अस्पताल परिसर में ही ब्लड स्टोरेज यूनिट की भी स्थापना कर दी गई है । डोनेट किया गया ब्लड अधिकतम 28 दिन तक ही एक निर्धारित टेंपरेचर पर रखा जा सकता है । डोनेट किया गया ब्लड 28 दिन के अंदर संबंधित ब्लड ग्रुप के जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवा देना चाहिए । मेजबान अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जरूरत के मुताबिक ब्लड बैंक में ब्लड स्टोरेज की क्षमता को और अधिक बढ़ाया जाएगा । हरियाणा सरकार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प है।
Comments are closed.