और खिल उठे विशेष बच्चों के चेहरे, जब मिले उपहार
और खिल उठे विशेष बच्चों के चेहरे, जब मिले उपहार
शिव मित्र मंडल पटौदी के द्वारा विशेष विद्यालय में कूलर भेंट
विशेष बच्चों में भी परमात्मा के द्वारा दिए गए विभिन्न विशेष गुण
विशेष बच्चों में भी आगे निकल रहे हैं अनेक योग्य विशेष बच्चे
फतह सिंह उजाला
पटौदी । … और खिल उठे विशेष बच्चों के चेहरे जब अचानक उनके बीच पहुंचे अनजान लोगों के द्वारा खाने पीने का सामान और उपहार भेंट किए गए । बुधवार को शिव मित्र मंडल पटौदी के द्वारा हेली मंडी में स्थित मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मां सुंदर देवी मानव विकास विशेष विद्यालय में गर्मी के मौसम में यहां पढ़ने के लिए आने वाले विशेष बच्चों को शीतल जल उपलब्ध करवाने के लिए वाटर कूलर और आर ओ भेट किया गया ।
इससे पहले शिव मित्र मंडल के सदस्य प्रवीण गुलाटी, विजय शास्त्री, नवीन सहगल, प्रवीण वशिष्ठ, सुरेंद्र भारद्वाज बाढ़सा, राधे यादव, संदीप मुदगिल, अंशुल अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा अपने साथ लाए हुए खाने पीने का सामान तथा उपहार लेकर विशेष बच्चों के कक्ष में पहुंचे तो, एक बार तो बच्चे हैरान हो गए कि यह अनजान लोग क्यों और कैसे आ गए । लेकिन विशेष बच्चों का बाल मन अपने बीच मेहमानों को देख मचल उठा और बच्चे भी वहां पहुंचे अतिथियों के साथ में बिना देरी किए इस प्रकार से लिपट गए जैसे कि परिवार के ही सदस्य हैं । इस मौके पर मानव विकास विशेष विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रितेश कुमारी, टीचर भगवती यादव ने आमंत्रित अतिथियों का विशेष बच्चों की तरफ से स्वागत और अभिनंदन किया। इसके साथ ही विशेष बच्चों के लिए और विशेष बच्चों को दिए जा रहे उनकी योग्यता के मुताबिक प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
अतिथियों को अवगत कराया गया विशेष विद्यालय में पढ़ने वाले कई विशेष बच्चे अपने आप में विशेष योग्यता और गुणों से भी परिपूर्ण हैं । कोई बच्चा गायन में तो कोई बच्चा नृत्य में तथा कोई बच्चा खेल में अपनी अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए हैं । इसी मौके पर शिव मित्र मंडल प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मानव सेवा समिति के तत्वाधान में संचालित मां सुंदरा देवी मानव विकास विशेष विद्यालय में 50 लीटर प्रति घंटे क्षमता का वाटर कूलर तथा आर ओ भेंट किया गया। इस मौके पर शिव मित्र मंडल के प्रतिनिधि सदस्यों के द्वारा विशेष विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की अन्य जरूरतों और आवश्यकताओं के विषय में भी जानकारी एकत्रित की । गौरतलब है कि कोरोना कॉविड 19 महामारी के दौरान लंबे समय तक यह विशेष विद्यालय बंद रखा गया , क्योंकि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक छात्रों विशेष रूप से बुजुर्ग बच्चों और विशेष लोगों का स्वास्थ्य प्राथमिकता की सूची में शामिल रहा। लेकिन अब जैसे-जैसे विभिन्न शिक्षण संस्थानों को नियम और शर्तों के मुताबिक खोलने की छूट प्रदान की जा रही है। उसी कड़ी में मानव विकास विशेष विद्यालय में भी पटौदी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले विशेष बच्चों को उनकी योग्यता और बौद्धिक कौशल और शारीरिक क्षमता के मुताबिक विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे ।
गौरतलब है कि इसी मानव विकास विशेष विद्यालय का छात्र चेतन विशेष बच्चों के ओलंपिक खेलों में जो कि चीन में संपन्न हुए थे, दौैड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल के साथ-साथ पटौदी क्षेत्र और अभिभावकों का भी नाम रोशन कर चुका है । विशेष विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रितेश कुमारी ने शिव मित्र मंडल का उनके द्वारा विशेष छात्रों के हित में किए गए धर्मार्थ और पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया । इस मौके पर विशेष विद्यालय प्रबंधन समिति के विजय भारद्वाज, जितेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, रतन लाल सोलंकी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
शिव मित्र मंडल पटौदी के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा विद्यालय प्रबंधन कमेटी और विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रितेश कुमारी को भरोसा दिलाया गया कि समय-समय पर यहां आकर विशेष बच्चों के लिए यथासंभव सहयोग करते रहेंगे और खास तौर से आने वाली सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यहां पढ़ने वाले विशेष बच्चों के लिए कुछ अलग ही प्रकार का सहयोग भी किया जाएगा । विनोद शर्मा और विजय भारद्वाज ने कहा विशेष बच्चों में भी परमात्मा के द्वारा कोई ना कोई विशेष गुण अवश्य उपलब्ध करवाया जाता है । इसके एक नहीं अनेक उदाहरण समाज और राष्ट्र के सामने मौजूद है । जो बच्चे देख नहीं सकते सुन नहीं सकते ऐसे बच्चे भी अपने स्किल की बदौलत आज विभिन्न सरकारी उच्च पदों पर कार्यरत हैं । सरकार के द्वारा भी विशेष बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार की भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । वास्तव में विशेष बच्चे दया के नहीं हम सभी के द्वारा प्रोत्साहन के हकदार हैं।
Comments are closed.