फोर्टिस ग्रुप की कंपनी अदायु ने यूट्यूब पर पॉडकॉस्ट सीरीज़ – अदायुलोग्स’ लॉन्च की
मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024 के मौके पर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने की पहल
Reporter Madhu Khatri
नेशनल, : फोर्टिस ग्रुप की कंपनी अदायु ने मेंटल हेल्थ पॉडकास्ट सीरीज़ ‘अदायुलोग्स विद डॉ समीर पारीख’ लॉन्च की है। यह पॉडकास्ट सीरीज़ मेंटल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के साथ-साथ समाज में इस बारे में शर्मिन्दगी कम करने और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई है। इस पॉडकास्ट सीरीज़ में मेंटल हेल्थ से जुड़े विषयों, जिनमें बाइपोलर डिसऑर्डर, पैनिक डिसऑर्डर, नशे की लत, आत्महत्या की रोकथाम और डिप्रेशन डिसऑर्डर से बचाव आदि शामिल हैं, के बारे में बातचीत की जाएगी। पॉडकास्ट सीरीज़ के हर एपिसोड में फोर्टिस मेंटल हेल्थ प्रोग्राम से जुड़े अनुभवी एवं प्रोफेशनल साइकेटरिस्ट्स तथा साइकोलॉजिस्ट्स द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस प्रोग्राम को डॉ समीर पारीख, कंसन्टेंट साइकेटरिस्ट एवं चेयरपर्सन, फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के मार्गदर्शन में चलाया जाएगा।
‘अदायुलोग्स’ के बारे में डॉ समीर पारीख, कंसन्टेंट साइकेटरिस्ट एवं चेयरपर्सन, फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ ने बताया, “अदायुलोग्स, वास्तव में, फोर्टिस के मेंटल हेल्थ वर्टिकल – अदायु की पहल है। यह पॉडकास्ट सीरीज़ लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इस विषय पर समाज में फैली भ्रामक बातों को भी दूर करेगी। अक्सर मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर से जूझ रहे बहुत से लोग लक्षणों को पहचान नहीं कर पाते, जिसकी वजह से उन्हें समय पर मदद नहीं मिल पाती है। हम पॉडकास्ट सीरीज़ के तहत् इन विषयों पर काफी विस्तार से बातचीत करेंगे, और अलग-अलग प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य विकारों पर केंद्रित जानकारी से हमारे श्रोताओं को लक्षणों को पहचानने में मदद मिलेगी जिससे वे समय पर सहायता ले सकते हैं। अगले चार महीनों के दौरान, हम अपने यूट्यूब चैनल @fortismentalhealth पर हिंदी में 36 एपिसोड्स की सीरीज़ प्रस्तुत करेंगे, जो 18 अलग-अलग प्रकार के रोगों के बारे में होगी, हर रोग के बारे में दो एपिसोड्स में जानकारी दी जाएगी। इस पहल के माध्यम से, हमें उम्मीद है कि हम लोगों को अपनी मेंटल हेल्थ पर गौर करने और समय पर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे समाज में लोगों की मेंटल हेल्थ जैसे नाजुक विषय के बारे में जानकारी बढ़ेगी”
डॉ ऋतु गर्ग, चीफ इनोवेशन एंड ग्रोथ ऑफिसर, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, “भारत में मेंटल हेल्थ की स्थिति कॉफी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, आम जन इस बारे में कम जागरूक है और साथ ही, मेंटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तक पहुंच की भी कमी है। हालांकि हाल के वर्षों में, मेंटल हेल्थ के बारे में कुछ जानकारी बढ़ी है, लेकिन किफायती हस्तक्षेप और इलाज के विकल्पों तक पहुंच के मामले में अभी चुनौतियां हैं। युवा वयस्कों और कामकाजी पेशेवरों के स्तर पर मेंटल हेल्थ से जुड़ी चिंताएं बढ़ रही हैं और कुछ मामलों में संकट की स्थिति भी पैदा हो रही है। इसलिए, यह जरूरी है कि इस बारे में लोगों को जागरूक बनाया जाए ओर उन्हें जल्द मदद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। अदायुलोग्स पॉडकास्ट लोगों को इस बारे में जानकारी प्रदान करेगा और जरूरत पड़ने पर, मदद लेने के लिए भी प्रेरित करेगा। इसके अलावा, यह सीरीज़ विभिन्न मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर संबंधी भ्रामक और आधी-अधूरी जानकारी को भी दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
Comments are closed.