Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बरसात से रबी की फसल में 60 से 80 फीसद नुकसान

61

बरसात से रबी की फसल में 60 से 80 फीसद नुकसान

बरसात और तेज हवा के कारण सरसों की फसल में भी हुई जमींदोज

मुआवजे के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
बीते 48 घंटे के दौरान पटौदी क्षेत्र में 65 मिलीमीटर बरसात होने के कारण रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है । इसका मुख्य कारण है कि गेहूं और सरसों की फसल में बरसात के पानी का जमा हो जाना। सर्दी के मौसम में वैसे ही खेतों में जमीन गीली और नमी वाली बनी रहती है। ऐसे में लगातार दो दिन तक हुई बरसात के वजह से अधिकांश फसलों वाले खेतों में बरसात का पानी भर गया है। यह बात इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने सोमवार को कहीं।

इससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से प्रवक्ता सुखबीर तंवर के नेतृत्व में विशंभर थानेदार खेड़ा, राज मिलकपुर, जगदेव यादव, मुजाहिद साबरी, विजयपाल नीनी पूर्व पालिका चेयरमैन पटौदी, इंदर सिंह गढ़ी सहित अन्य किसानों के द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम पटौदी के तहसीलदार सज्जन कुमार को ज्ञापन सौंपा गया । सौंपे गए ज्ञापन में इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से कहा गया है कि पटौदी क्षेत्र में लगातार दो दिन तक बरसात होने के कारण गेहूं की फसल और सरसों की उपज के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सब्जियों में भी 60 से 80 फीसद तक नुकसान किसानों का हुआ है। बरसात और तेज हवा की वजह से फूलों से लदी सरसों की फसल भी जमींदोज हो कर खेतों में धराशाई हो गई है । सब्जियों के उत्पादक किसान खेतों में पानी भरने से विभिन्न प्रकार की सब्जियों की फसल को हुए नुकसान से भी आर्थिक मार झेलने के लिए मजबूर हो रहे हैं । बरसाती पानी खड़ा रहने से सब्जियां भी पानी में नष्ट हो गई है ।

सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि बिना देरी किए पटोदी क्षेत्र में बरसात के कारण खराब होने वाली सभी फसलों और सब्जियों की भी विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए जाए । इसके साथ ही किसानों को जिनकी फसल बरसात के कारण खराब और बर्बाद हुई है । उन्हें न्यूनतम 25000 प्रति एकड़ मुआवजा राशि राहत के तौर पर प्रदान की जाए।  जिससे कि किसान को किसी हद तक राहत मिल सके।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading