24 घंटे में 2 लड़कियां समेत 3 लोग गायब, एक मां बोली- मेरी बेटी को फुलसिंह ले गया, दूसरा छोले भटूरे के साथ लापता –
गौतमबुद्ध नगर : 24 घंटे में 2 लड़कियां समेत 3 लोग गायब, एक मां बोली- मेरी बेटी को फुलसिंह ले गया, दूसरा छोले भटूरे के साथ लापता –
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लोग गायब हुए हैं। इनमें एक लड़की की उम्र 14 साल, दूसरी लड़की की उम्र 17 साल और तीसरे लड़के की उम्र 12 साल है। पुलिस ने तीनों परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक महिला का कहना है कि उनकी बेटी को फूलसिंह नाम का एक युवक लेकर चला गया है।
नोएडा में सहेली के घर गई छात्रा लापता
थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव से एक 14 वर्षीय छात्रा लापता है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 अप्रैल से उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से लापता है। वह घर से यह कहकर गई थी कि अपनी सहेली के घर जा रही है, लेकिन वह घर लौट कर नहीं आई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दनकौर में 17 साल की लड़की गायब
थाना दनकौर क्षेत्र के खेड़ी गांव में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्ष की बेटी को फूल सिंह नामक व्यक्ति बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।
बरौला में 12 वर्षीय बच्चा लापता
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव से एक 12 वर्षीय बच्चा लापता है। थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि अनीता देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार को उनका बेटा कर्मवीर जिसकी उम्र 12 वर्ष है, साइकिल लेकर छोले भटूरे लेने गया था। वहां से वह लापता हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.