Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल नकदी उड़ाने वाले 3 दबोचे

40

बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल नकदी उड़ाने वाले 3 दबोचे

हेलीमंडी में खंडेवला मोड़ पर एटीएम में वारदात को दिया अंजाम

आरोपी ईको गाड़ी में सवार होकर पहुंचे हैं किसी भी एटीएम पर

खंडेवला मोड़ पर एटीएम में कार्ड बदल हो गए थे तीनों फरार

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
ए.टी.एम. मशीन में ट्रान्जेक्शन करने आने वाले लोगों को अपनी बातों में उलझाकर एटीएम. कार्ड बदलने व बदले हुए ए.टी.एम. कार्ड ने रुपए निकालने की वारदातों को अन्जाम देने वाले गिरोह के 03 आरोपियों को पुलिस चौकी हेली मण्डी की पुलिस टीम ने काबू किया है।’ आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर अन्य वारदातों व इनके साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि 16 फरवरी को पुलिस चौकी हेली मण्डी में प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी मकान नं. 140 वार्ड नं.11, गाँव जाटौली, ने द्यिाकयत दी कि कोर्ट में टाईपिस्ट का काम करता है। उसनएचडीएफसी बैंके हेली मण्डी में अपना सेविंग बैंक खाता खुलवा रखा है, जिसका इसने डेबिट कार्ड भी बनवा रखा है।  16. फरवरी को समय करीब 6 बजे सांय यह पैसे निकवाने के लिए एक्सिस एटीएम खण्डेवला मोड, हेलीमण्डी आया था तो उसी समय जब यह पैसे निकाल रहा था तो तीन अज्ञात लडके अन्दर आए और उनमें से लड़के ने इससे कहा कि पैसे नहीं निकल रहे आप निकाल कर देखो। तो वह पैसे निकालने लगा तो पैसे नहीं निकले। फिर दूसरा लड़का कहने लगा कार्ड को थोड़ा सा घिस लो और एक ने कहा उसका कार्ड भी ऐसा है। ऐसी बातों में उन्होनें इसका ध्यान भटका दिया और उन लड़को ने इसे धोखे में डाल कर उससे एटीएम कार्ड बदल लिया और इसको वैसा ही दुसरा कार्ड देकर एटीएम केबिन से बाहर निकलकर चले गए। जब यह रुपए निकालने लगा तो इसकी नजर एटीएम कार्ड पर पड़ी तो उस कार्ड पर अंग्रेजी मे रोकी कुमारं लिखा हुआ था,  तभी एकदम ध्यान आया कि एटीएम  कार्ड चेंज कर लिया गया है।

दो इको गाड़ी से व एक हुआ पैदल फरार
तभी वह एटीएम केबिन से बाहर निकल कर उन तीनों अज्ञात लड़कों को देखने लगा वो पैदल जा रहे थे। इसने उनको कहा भाई साहब रुकना, तो वो तीनों लड़के भाग पड़े और कहने लगे जल्दी भागो और गाड़ी में बैठो । इसके बाद तीनो खण्डेवला रोड की तरफ भाग लिए। इसने चोर चोर का शोर मचाया तो दो लड़के ईको गाड़ी से बैठ कर खण्डेवला की तरफ भाग गए और एक लड़का गाडी में बैठते वक्त रोड़ पर गिर गया और फिर खड़ा होकर सरसों के खेत मे घुस गया और भाग गया। जिसे काफी तलाश किया लेकिन नही मिला। यह गाङी के नम्बर भी नोट नही कर पाया।

तीनों शातिर आरोपियों की हुई पहचान
उप-निरीक्षक महेश, प्रभारी पुलिस चौकी हेली मण्डी, की पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से इस अभियोग में ए.टी.एम. बदलने वाले तीन शातिर आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इनकी पहचान सुभाष चन्द्र फासल पुत्र शिवचरण निवासी वार्ड नम्बर-2 तिजारा, अलवर, राजस्थान, उम्र 25 वर्ष, विनोद पुत्र मांगेराम निवासी गांव गुजर घटाल, जिला रेवाङी, उम्र 31 वर्ष तथा हरीश उर्फ अंकित शर्मा निवासी रविशंकर निवासी वार्ड नम्बर-2, तिजारा, जिला अलवर, राजस्थान, उम्र 24 वर्ष के रूप मंे की गई है। आरोपी सुभाष चन्द्र फासल को गाँव खण्डेवला मोङ महचाना रोङ, गुरुग्राम से तथा आरोपी विनोद व हरिश को यू.आई.टी. सैक्टर-8, भिवाङी, राजस्थान से काबू करके आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया।

विभिन्न स्थानो पर अंजाम दी गई वारदात
प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी सुभाष चन्द्र फासल मैडिकल स्टोर की दुकान पर काम करता है व आरोपी विनोद धारुहेङा से गुरुग्राम तक सवारियों की ईको गाङी चलाता है तथा आरोपी हरीश उर्फ अंकित शर्मा पहले मिन्तरा में नौकरी करता था अब कोई काम नही करता है। ये तीनों आरोपी विनोद की ईको गाङी में सवार होकर ए.टी.एम. मशीन के आसपास खङे हो जाते है। जब कोई व्यक्ति ए.टी.एम. में ट्रान्जेक्शन करने के लिए आता है तो ये उसका ए.टी.एम. पिन देख लेते है और उसे अपनी बातों में उलझाकर मौका मिलते ही उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लेते है और उसके ए.टी.एम. कार्ड के माध्यम से उसके बैंक खाते से रुपए निकाल लेते है। पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता को भी अपनी बातों में उलझाकर उसका ए.टी.एम. कार्ड बदलने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है तथा कोटपुतली, तिजारा व मटिला, राजस्थान में भी इसी प्रकार की वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए मामले में बरामदगी की जाएगी। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading