Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एमएलए एडवोकेट जरावता ने किया मानेसर नगर निगम देहात का दौरा

36

एमएलए एडवोकेट जरावता ने किया मानेसर नगर निगम देहात का दौरा

44 फुटा रोड पर बाधक बने निर्माण-मकान हटाने के दिये निर्देश

मानेसर गांव में महिला कॉलज के सड़क मार्ग का किया निरीक्षण

मानेसर निगम के गांव बार की पुलिस चौकी का भी किया दौरा

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता शुक्रवार को पौ फटते ही मानेसर नगर निगम इलाके में शामिल देहात के गांवों का दौरा तथा चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान एमएलए जरावता के द्वारा मानेसर  क्षेत्र के गांव बार गांव, नौरंगपुर गांव, निर्माणाधीन महिला कॉलेज सहित अन्य इलाकों का औचक निरीक्षण तथा दौरा किया गया।

मानेसर नगर निगम में शामिल विभिन्न गांवों में जो हालात विभिन्न गलियों, मुख्य मार्गों के बने हुए देखने के लिए मिले वह हालात निश्चित ही स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी सहित चिंता का भी कारण बने हुए महसूस किए गए।  कुछ गांव की गलियों में तो इतना अधिक गंदा पानी भरा हुआ दिखाई दिया, जिसके कारण स्थानीय निवासियों का जीवन नरक के समान बना हुआ है तथा हालात यहां तक बने महसूस किए गए की लोगों का अपने घरों में आना और जाना तथा मेहमानों सहित अन्य लोगों का आना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है । शुक्रवार को एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने मानेसर में बनाए जा रहे 44 फुटा रोड का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि 44 फुटा रोड को बनाने में कुछ निर्माण तथा आवास बाधक बने हुए हैं, इस पर उन्होंने संबंधित विभाग और अधिकारियों को 44 फुटा सड़क मार्ग के निर्माण में बाधक बने विभिन्न निर्माण सहित मकानों को हटाने के भी निर्देश दिए । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 44 फुटा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ।

इसके बाद एमएलए जरावता, मानेसर गांव में निर्माणाधीन महिला कॉलेज के लिए जाने वाले सड़क मार्ग का जायजा लेने के लिए पहुंचे । इसके साथ ही उन्होंने यहां गांव में पीने के पानी के सभी बोरवेल का भी निरीक्षण किया । उन्होंने मानेसर में उस 18 एकड़ जमीन का भी मौका मुआयना किया, जहां पर खेल स्टेडियम और ईएसआई 500 बेड का अस्पताल बनाया जाना है । यहां संबंधित प्रोजेक्ट पर उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य आरंभ करने के लिए भी आदेश दिए । शुक्रवार को एमएलए एडवोकेट जरावत नौरंगपुर ,बार, मानेसर अन्य क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंचे । इस दौरान उन्होंने सभी स्थानों पर विशेष रूप से गलियों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । एमएलए जरावता उस वक्त असहज हो गए जब उन्होंने गांव नौरंगपुर के सड़क मार्ग पर लबालब भरे हुए सीवर और नालियों के गंदे पानी को ठहरे हुए देखा । ग्रामीणों ने भी यहां भरे हुए गंदे पानी के कारण हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए विकराल होती जा रही समस्या के समाधान के लिए मांग की है।

इसके साथ ही उन्होंने नौरंगपुर गांव में मानेसर नगर निगम कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया तथा इसके बाद में गांव बार में स्थित पुलिस चौकी में पहुंचकर वहां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर चर्चा की, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें लोगों के द्वारा की जाए उनका बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष तरीके से निपटारा करवाया जाए या फिर बिना किसी दबाव के ही नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए । उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि जो भी समस्या और परेशानी संज्ञान में आई है उसका जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading