09- 𝐀𝐮𝐠. 𝟐𝟎𝟐𝟐 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬
09- 𝐀𝐮𝐠. 𝟐𝟎𝟐𝟐 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🔰𝟏. हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ कब मनाया गया हैं ?
☑️ 𝟎𝟕 अगस्त
🔰𝟐. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गावं विकसित करने का का निर्णय लिया हैं ?
☑️ उत्तराखंड
🔰𝟑. हाल ही में किस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया हैं ?
☑️ सुरेश रैना
🔰𝟒. हाल ही में 𝐂𝐖𝐆 𝟐𝟎𝟐𝟐 में विनेश फोगाट ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में कौनसा पदक जीता हैं ?
☑️ स्वर्ण पदक
🔰𝟓. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 𝐈𝐅𝐅𝐂𝐎 नैनो यूरिया छिडकाव योजना की शुरुआत की हैं ?
☑️ गुजरात
🔰𝟔. हाल ही में आजाद हिन्द फ़ौज के मेजर का निधन हुआ है उनका नाम क्या हैं ?
☑️ ईश्वर लाल
🔰𝟕. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 𝐍𝐈𝐒𝐆 के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
☑️ आंध्र प्रदेश
🔰𝟖. हाल ही में भारत ने किस देश को हराकर 𝐒𝐀𝐅𝐅 𝐔-𝟐𝟎 फुटबॉल चैंपियनशिप जीती हैं ?
☑️ बांग्लादेश
🔰𝟗. हाल ही में भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत कहाँ आयोजित की जायेगी ?
☑️ राजस्थान
🔰𝟏𝟎. हाल ही में किसने 𝐎𝐃𝐎𝐏 उपहार सूची के डिजिटल संस्करण का अनावरण किया हैं ?
☑️ पीयूष गोयल
🔰𝟏𝟏. हाल ही में वनडे में 𝟖𝟎𝟎𝟎 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज कौन बने हैं ?
☑️ तमीम इकबाल
🔰𝟏𝟐. हाल ही में किस देश ने ताइवान के पास अपना अबतक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास आयोजित किया हैं ?
☑️ चीन
🔰𝟏𝟑. हाल ही में जगदीप धनखड भारत के कौनसे नंबर के उपराष्ट्रपति चुने गये हैं ?
☑️ 𝟏𝟒वें
🔰𝟏𝟒. हाल ही में कहाँ पहली बार ‘मछल महिला क्रिकेट लीग’ का आयोजन किया गया ?
☑️ कश्मीर
🔰𝟏𝟓. हाल ही में किसने आजादी की 𝟕𝟓वीं वर्षगांठ पर ‘इंडिया की उड़ान’ परियोजना शुरू की हैं ?
☑️ गूगल
Comments are closed.