क्त की पूर्ति के लिए सदा रक्तदान के लिए तैयार रहें युवा: विकास कुमार
क्त की पूर्ति के लिए सदा रक्तदान के लिए तैयार रहें युवा: विकास कुमार
-सेक्टर-9 कालेज में रेडक्रॉस की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
-एनएसएस शिविर में प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और समाजसेवियों ने किया रक्त दान
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार के निर्देशन में यहां राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के छठे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नागरिक अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रहण किया। 64 युनिट रक्त यहां पर दान हुआ।
रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने युवाओं के नाम अपने संदेश में कहा कि रक्त की पूर्ति के लिए युवाओं को हमेशा रक्त दान के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने विवादों से दूर रहने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा खून बहुमूल्य होता है। यह सड़कों पर नहीं किसी की नाडिय़ों में बहना चाहिए। इस शिविर में रेडक्रॉस की ओर से लिपिक अतुल कुमार पराशर, जय भगवान, सेवादार अजय मौजूद रहे। उन्होंने शिविर का संयोजन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रीति देशववाल एवं डॉ मीनू शर्मा ने कालेज के विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्त दान करना एक बहुत ही आदर्श कार्य है। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। प्राचार्या डॉ. प्रीति देशवाल ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्राध्यापकों एवं अन्य कई लोगों ने रक्त दान कर इस आयोजन को सफल बनाया है।
इस अवसर पर डॉ. राजेश कुंडू, डॉ. प्रदीप, डॉ. मुकेश, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. हरीश, नितेश, बबलू ने रक्तदान कर विद्यार्थियों एवं अन्य रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल से डॉ. प्रिंयका, डॉ. मनीशा, डॉ. राहुल, अनिता, योजना, रूचिता, सुलक्षणा, अनामिका, रवि एवं सुनील मौजूद रहे।
Comments are closed.