किसान दिवस पर युवाओं को धोखा देने वाली सरकार के ख़िलाफ राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का युवा अधिकार आंदोलन
किसान दिवस पर युवाओं को धोखा देने वाली सरकार के ख़िलाफ राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का युवा अधिकार आंदोलन
प्रधान संपादक योगेश
जिस तरह देश के किसानों ने अपने सत्याग्रह से इस तानाशाही सरकार का अहंकार तोड़ने का काम किया था,उसी तरह आज किसान दिवस पर किसानों के बेटे बेटियाँ भी अपने अधिकारों के लिए उठ खड़े हुए हैं…आज किसान दिवस पर युवाओं को धोखा देने वाली केंद्र और राज्य सरकारों के ख़िलाफ राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पूरे देश में युवा अधिकार आंदोलन का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 23 /12/2021 को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने गुरुग्राम में एक बड़ी सभा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को याद किया गया, उन्हें शृद्धाजंलि दी गयी।
इस दौरान कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने इस दौरान हरियाणा की खट्टर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि ये सरकारें कोई काम नहीं कर रहीं सिर्फ़ हिंदू मुसलमान के नाम पर धर्मांध लोगों की भीड़ तैयार कर रही हैं। युवाओं को भी इस नफरत के दलदल में झोंका जा रहा है। ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि युवा अपने अधिकार अपने भविष्य को भूल जाए और मानसिक तौर पर बीजेपी का गुलाम बन जाए।
उन्होने खट्टर सरकार से सवाल किया कि कभी देश भर में सबसे संपन्न माने जाने वाला हरियाणा में आज बेरोज़गारी दर सबसे ज़्यादा क्यों है। उन्होने पूछा कि खट्टर सरकार बताए कि इतने सालों में उसने कितने युवाओं को नौकरी दी।
धीरज शर्मा ने हरियाणा प्रदेश लोक सेवा आयोग पर भी जमकर बरसे। उन्होने कहा कि सत्ताधारियों की कठपुतली बन चुका आयोग पूरी तरह नकारा हो चुका है। प्रदेश में एक भी भर्ती परीक्षा ऐसी नहीं जिसे ईमानदारी के साथ आयोजित करवाया गया हो। या तो नौकरियां निकलती ही नहीं हैं, और अगर निकलती भी हैं तो बिना घूस और जुगाड़ के मिलती नहीं हैं। उन्होने पिछले कुछ वक्त में भर्तियों में हुए फर्जीवाड़ों, पेपर लीक के मामलों में सत्ता पक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठाए और जाँच की माँग की।
धीरज शर्मा ने कांग्रेस और ख़ुद को सेक्युलर बताने वाले दूसरी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि ये पार्टियां भी बीजेपी से अलग नहीं हैं, बस इनका तरीक़ा अलग है और इन्होने भी लंबे समय तक प्रदेश के युवाओं को ठगा है।
डॉक्टर धीरज शर्मा ने प्रदेश के युवाओं से एकजुट होने और सरकार से अपने अधिकारों के लिए लड़ने की अपील की। उन्होने भरोसा दिया कि राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस इस लड़ाई में पूरी तरह युवाओं के साथ रहेगी और किसी भी तरह की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी।
कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया दूहन ने भी प्रदेश में युवाओं और छात्रों की हालत पर चिंता जताई। खट्टर सरकार को पूरी तरह नाकाम बताते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा नशे के दलदल में धंसता जा रहा है, जिस उम्र में उसे अपना भविष्य बनाना था, परिवार का सहारा बनना था, उस उम्र में वो नशे को गले लगा रहा है और इसके लिए भी सरकार ज़िम्मेदार है क्योंकि नशे के कारोबारियों पर करवाई करने की जगह सरकार आंख मूंदे बैठी है..
इस अवसर पर दिल्ली कैंट से पूर्व विधायक श्री सुरेन्दर कमांडो जी…राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवा नेता वीरेंद्र सहरावत जी, आनंद उप्रेती जी एवम राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री सतीश कटरवाड़ा जी भी मौजूद रहे l
Comments are closed.