सीएम हाऊस में कमांडो के रूप में तैनात युवक ने की आत्महत्या
सीएम हाऊस में कमांडो के रूप में तैनात युवक ने की आत्महत्या
कबड्डी का नेशनल खिलाडी था मृतक कर्म सिंह
अबोहर, 30 मार्च। कब्बडी के क्षेत्र में पंजाब का नाम रोशन कर चुके नेशनल स्तर के खिलाड़ी और सीएम हाऊस में बतौर कमांडो के रूप में तैनात अबोहर के सीताराम कालोनी निवासी युवक ने बीती रात मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को सिटी वन की पुलिस ने पोस्टर्माटम के लिए मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों के बयानों पर 174 की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार करीब 30 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जो कि पांच वर्ष के बच्चे पिता था और सीएम हाऊस चंडीगढ में सुरक्षा विभाग में तैनात था। 27 मार्च को कर्म सिंह अपने किसी दोस्त की शादी के कारण छुटटी लेकर यहां आया हुआ था कि गत देर रात्रि उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी राजवंत कौर ने बताया कि रात को वे कमरे में सोए हुए थे रात्रि करीब 3 बजे जब उसने उठकर देख तो उसका पति बैड पर नहीं था। उसने पास के कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रहा था जिस पर उसने अपने परिजनों को उठाया। जिस पर उसके देवर सिमर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिटी वन से एएसआई बहादुर चंद मौके पर पहुंचें और शव को उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।
गौरतलब है कि मृतक कर्म सिंह कबडी का नेशनल स्तर का खिलाडी था जिसने पंजाब तथा नेशनल लेवल की खेलों में भाग लेकर कई पुरस्कार जीते थे। कबडी के खिलाडियों में उसका नाम काफी मशहूर था।
Comments are closed.