यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने भेंट किए 10 सीलिंग फैन
यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने भेंट किए 10 सीलिंग फैन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटोली को सौपे
गर्मी के मौसम में स्कूल के छात्रों को मिलेगी राहत
फतह सिंह उजाला
पटौदी । शिक्षा के क्षेत्र में छात्र वर्ग के हितार्थ और सुविधा के लिए जितना सहयोग किया जाए, वह उतना ही कम कहा जाता है । आज भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए संसाधनों की कमी महसूस की जाती है ं हालांकि सरकार और शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सक्रिय है ।
इसी कड़ी में यूथ ऑर्गेनाइजेशन जाटोली के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटोली में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं गर्मी में राहत मिलती रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए 10 सीलिंग फैन स्कूल के अध्यापक गण को भेंट किए गए हैं । यूथ ऑर्गेनाइजेशन जाटोली रजिस्टर्ड के प्रधान जीतू चौहान और उपप्रधान मयंक मित्तल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनकी संस्था किसी न किसी विद्यालय या फिर स्कूल में अपने सामर्थ्य के मुताबिक और स्कूल सही छात्रों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जरूरत का सामान उपलब्ध करवाती आ रही है । बीते करीब 14 वर्षों से उनकी संस्था के द्वारा इस प्रकार का कार्य लगातार किया जा रहा है । गर्मी के मौसम में सबसे अधिक परेशानी छात्र छात्राओं को उस समय होती है जब गर्मी में राहत के लिए हवा नहीं मिले तथा पसीने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़े ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनकी संस्था के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटोली में 10 सीलिंग फैन भेंट किए गए हैं। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक गणों में रामफूल सुषमा यादव रेनू मेहरा रणवीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे । स्कूल के अध्यापक वर्ग के द्वारा यूथ ऑर्गेनाइजेशन जाटोली के पदाधिकारियों का छात्र वर्ग के हितार्थ और गर्मी में राहत दिलाने के लिए उपलब्ध करवाई गए सीलिंग फैन के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी सहित छात्र वर्ग की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
Comments are closed.