जोधपुर में शादी समारोह के दौरान आपसी रंजिश में युवक हत्या,
जोधपुर में शादी समारोह के दौरान आपसी रंजिश में युवक हत्या,
40 साल से थी दुश्मनी जोधपुर.शहर के डांगियावास थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में गुरुवार शाम आपसी रंजिश के चलते शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. गोली लगने के बाद युवक को बनाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को एमडीएम की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि खेड़ी गांव में हुई फायरिंग में अनिल नाम के एक युवक की मौत हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही एमडीएम मोर्चरी पर लोगों का जमावड़ा लग गया.
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने डीसीपी ईस्ट सहित अन्य को निर्देशित कर घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. एसीपी मंडोर के अनुसार खेड़ी गांव में एक शादी समारोह में अनिल उसके भाई सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस समारोह में उसकी पारिवारिक रंजिश वाले थानाराम के बेटे और अन्य भी मौजूद थे. समारोह के बाहर दोनों का आमना-सामना हुआ तो किसी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली अनिल के सिर में लगी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस थानाराम के बेटे जगदीश, चेनाराम, जगदीश के बेटे विश्नाराम, अशोक व अन्य की तलाश कर रही है.
चालीस साल से जारी है दुश्मनी :डांगियावास थानाधिकारी ने बताया कि करीब 40 साल पहले थानाराम साहू ने अनिल के दादा की हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए अनिल और उसके लोगों ने 2018 में थानाराम की हत्या कर दी. तब से ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश और तेज हो गई. अनिल के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
Comments are closed.