सीडकी में युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
नागल: गागलहेड़ी खंड के सीडकी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में युवा कबड्डी प्रतियोगिता हुई।
8 टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, विद्यार्थी टोली की 100 संख्या व 20 व्यवस्था के बंधु उपस्थित रहे।
कबड्डी का शुभारम्भ श्रीमान परमजीत जी (विभाग पर्यावरण संयोजक) व समापन श्रीमान प्रवीण जी (जिला धर्म जागरण संयोजक) द्वारा किया गया। विजेता टीम चौरादेव एवं उप विजेता टीम माली को श्रीमान नवीन जी (प्रबन्धक एम एस डी इंटर कालेज सिड़की) के द्वारा मेडल ट्रॉफी नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। श्रीमान अरुण जी (मा खंड संघचालक) कार्यक्रम का संचालन अजय जी (सह खंड कार्यवाह) अनिकेत जी (खंड विद्यार्थी प्रमुख) कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण प्रमित जी (जिला विद्यार्थी प्रमुख) नगर खंड प्रचारक नेमपाल जी एवं प्रशान्त जी उज्जवल जी यश जी रवि जी मयंक जी मनीष जी गौरव जी उपस्थित रहे।
Comments are closed.