योग से जीवन में सकारात्मक बदलाव अनुभव कर रहे युवा
योग से जीवन में सकारात्मक बदलाव अनुभव कर रहे युवा
प्रधान संपादक योगेश
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में चल रहे एक मास योग शिविर (21 मई से 21 जून) में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्र अक्षय आनंद (आनंदशाला फाउंडर) के द्वारा एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के साथ मिलकर किया गया जिसमे स्वेच्छा से विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । अक्षय आनन्द अपने विशिष्ट योग कौशल से विद्यार्थियों को योग सिखाते भी हैं, विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी करते हैं और युवाओं को संदेश देते हुए अक्षय आनंद कहते है मन में भरे विश्वास को तु फिर जगा , डर को भगा उठ हो खड़ा उठ हो खड़ा।
विशेषरूप से अंग्रेज़ी ऑनर्स के विद्यार्थियों के सहयोग से ही कार्यशाला सुचारू रूप से प्रतिदिन चल रही है ।
योग कार्यशाला में जो छात्र-छात्रायें आए उनके नाम हैं—-कोमल,राज्यवर्द्धन,पुरुषोत्तम,भूषण,पूनम,टिंकी,दिव्या,लविशा,रेनू,निशा,कार्तिक,
यश,वासुदेव,पायल,नैनसी,कामिनी,युक्ता,महिका,अमन,लवलेश,नितिन,मोनिका,आशीष,अंजलि,अरमान,फ़राज़ मुजव्विर,दीनबन्धु,अमन,आकाश,प्रियांशु,उन्नति,मोहित,रवीना इत्यादि
Comments are closed.