नोएडा में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मौके पर तनाव की स्थिति
नोएडा : एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र ने एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के मंगरौली गांव (सेक्टर-168) का है। जहां पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत सिंह उर्फ जीतू निवासी (उम्र 28) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद युवक के परिजन इकट्ठा हो गए। युवक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। इसके अलावा कुछ लोगों पर आरोप लगाने की भी बात सामने आ रही है।
परिजनों ने कहा- हमारे बेटे की हत्या हुई
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिस टाइम पुलिस मौके पर पहुंची, उस टाइम मौके पर तनाव का माहौल था। हंगामे की स्थिति बनी हुई है। पुलिस लोगों को समझने का प्रयास कर रही है, लेकिन युवक के परिजनों को कहना है कि उनको इंसाफ चाहिए। उनके बेटे की हत्या हुई है। हालांकि, मौत कैसे हुई और किस कारण से हुई? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस का बयान
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि अजीत सिंह उर्फ जीतू का शव घर के पास बने घेर में मिला। शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस द्वारा शव का पंचातयतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।