Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया युवक:सीनियर टीचर परीक्षा में शास्त्रीनगर सेंटर पर मिला फर्जी परीक्षार्थी

15

दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया युवक:सीनियर टीचर परीक्षा में शास्त्रीनगर सेंटर पर मिला फर्जी परीक्षार्थी

जोधपुर

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया। शास्त्री नगर स्थित बाल शिक्षण समिति के परीक्षा केंद्र पर यह डमी परीक्षार्थी पकड़ा है।
Adm प्रथम शहर डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द 21-0168 बाल शिक्षण समिति, शास्त्री नगर जोधपुर में एक डमी परीक्षार्थी रामचंद्र पुत्र भोमाराम को पकड़ा, जिसे शास्त्री नगर पुलिस थाने को सौंपा गया है।
रविवार को सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए प्रथम पारी में जोधपुर शहर के 95 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी द्वितीय पारी में 74 परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 2.30 बजे से सायं 4:30 बजे तक आयोजित की गई।
बिश्नोई ने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए प्रथम पारी में कुल 29635 अभ्यर्थियों में से 8069 अभ्यर्थी उपस्थित (27.18%) तथा 21616 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी द्वितीय पारी में कुल 23092 अभ्यर्थियों में से 7008 अभ्यर्थी उपस्थित ( 30.35 %) तथा 16084 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल सम्पादन के लिए 18 सतर्कता दल का एवं पेपर वितरण के लिए 30 उप समन्वयक नियुक्त किए गए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading