बॉर्डर स्टेट में आप का सत्तासीन होना देश के हित में नहीं: अनिल विज
बॉर्डर स्टेट में आप का सत्तासीन होना देश के हित में नहीं: अनिल विज
आप के चरित्र पर प्रश्न चिन्ह, यह कुछ लोगों के साथ मिले हुए और नतीजे सामने
पंजाब में लोग सड़कों पर हथियार लेकर आपस में लड़ने लग गए
पंजाब में यह अब होना बहुत ही खतरनाक और बहुत चिंता का विषय
लोगों को शांति रखनी चाहिए, केंद्र सरकार पर भरोसा रखना चाहिए
हम अपने देश में इस प्रकार की गतिविधियां बिल्कुल नहीं होने देंगे
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । अपनी बात को तर्क सहित बेबाक तरीके से कहने और रखने वाले गब्बर फेम हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, बॉर्डर स्टेट में आम आदमी पार्टी सरकर का आना देश के हित में नहीं है । क्योंकि इनके चरित्र पर प्रश्न चिन्ह है, यह कुछ लोगों के साथ मिले हुए हैं और उसके नतीजे सामने आ गए है। उन्होंने कहा कि लोग सड़कों पर हथियार लेकर आपस में लड़ने लग गए है, यह बहुत खतरनाक है और बहुत चिंता का विषय है। लोगों को शांति रखनी चाहिए, केंद्र सरकार पर भरोसा रखना चाहिए, हम अपने देश में इस प्रकार की गतिविधियां बिल्कुल नहीं होने देंगे। मंत्री विज शनिवार को गुरुग्राम में पत्रकारों द्वारा पटियाला में हुए दंगों के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।
हर भारतीय का इस देश की संपत्तियों पर अधिकार
करनाल के कल्हेड़ी गांव के स्कूल में दलित बच्चों को रोकने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी बच्चे को, किसी धर्म का हो, किसी जाति का हो, किसी भाषा का हो, किसी क्षेत्र का हो, कोई रोक नहीं सकता । क्योंकि हमारी सरकार इन चीजों को रिकॉग्नाइज नहीं करती। हम सब को भारतीय मानते हैं और हर भारतीय का इस देश की जो सारी संपत्तियां हैं उन पर पूरा अधिकार भी है।
हुड्डा हरियाणा में शैलजा को बर्दाश्त नहीं कर सके
सूबे के पूर्व सीएम अरैर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के द्वारा अनिल विज पर किए गए कटाक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि यह उनका (भूपेंद्र हुड्डा) झेंप मिटाने वाला बयान था। जो पार्टी यह कहती है की लड़की हूं लड़ सकती हूं, का नारा लेकर उत्तर प्रदेश में उतर गई और ये उनका शीर्ष नेतृत्व था। 50 प्रतिशत सीटें देने की बात करते है, वह हरियाणा में कुमारी शैलजा को बर्दाश्त नहीं कर सके, अब चाहे उनकी जाति की वजह से या चाहे उनके महिला होने की वजह से, पर यह बहुत बड़ी बात है।
Comments are closed.