लोगो के सामने स्थानीय मुद्दों को लेकर बड़ी चुनौतियां है -डॉ सारिका वर्मा
प्रधान संपादक योगेश
डॉ सारिका वर्मा , हरि सिंह चौहान, मनीष मक्कड़, महेंद्र कुमार ने वार्ड 24 के कई पार्क में लोगो से संवाद किया और एक मौका केजरीवाल को देने की अपील कीl
डॉ सारिका ने कहा लोगो के सामने स्थानीय मुद्दों को लेकर बड़ी चुनौतियां है – पार्कों का रख रखाव, अधूरी पड़ी सड़को को बनवाने, कचरे की समस्या के उचित प्रबंधन, जलभराव की समस्या, ओवर फ्लो होते सीवर, इसमें दूषीत पानी का पीने के पानी के साथ मिक्स होना आदि अनेक समस्याओं पर काम करने की जरूरत हैl
मनीष मक्कड़ ने अपनी टीम और स्थानिया
लोगो के साथ मिलकर अटल वाटिका पार्क व चंद्रशेखर पार्क बनवाने का कार्य किया, चंद्रशेखर आजाद पार्क के निकट सार्वजनिक शौचालय बनवाया, जैल लैंड कांप्लेक्स स्थित कूड़े का खत्ता हटवाते हुए प्रशासन से चार दिवारी बनवाने का कार्य, कमला नेहरू पार्क के नजदीक सब्जी मंडी में कचरे के खत्ते के प्रबंधन का कार्य करवाएl आने वाले समय में वार्ड के सभी निवासियों तक बुनियादी सुविधाओं पहुंचाने का विश्वास उन्होंने क्षेत्र के लोगो को दिलायाl
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद, हरियाणा प्रभारी श्री सुशील गुप्ता जी आज कल सभी वार्ड में जनसभा संबोधित कर रहे हैं और उनका कहना है की हरियाणा में बदलाव की लहर साफ दिखाई दे रही है l भ्रष्टाचार को समाप्त कर साफ सुथरी राजनिति का वादा आम आदमी पार्टी करती है l इतनी भारी संख्या में आए लोग इस बात का सुबूत है की वो बदलाव चाहते है l परिवारवाद की राजनीति को समाप्त कर आम आदमी पार्टी काम की राजनीति को बढ़ावा देने का काम ये पार्टी करती है, मुद्दा की राजनीति कर रही है lपार्टी का शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी का दिल्ली ओर पंजाब या सफल माडल लोगो के सामने है जिससे आम आदमी को बहुत राहत मिल रही है l
Comments are closed.